वैसे तो हमने अक्सर सुना है कि बड़ो से बच्चे बहुत कुछ सीखते है, लेकिन यहाँ पर बच्चो से बड़े भी बहुत कुछ सीख सकते है। जैसे कि बच्चे अपने खेल -कूद मे व्यस्त रहते है, उनको किसी तरह की कोई बात अपने दिमाग़ मे नहीं रखते कोई कुछ बच्चो बोल देता है तो वह उन बातो को भूलकर मोबाइल, लैपटॉप चलाने मे व्यस्त हो जाते है, हमें बच्चो की इन आदतों से बड़ो को यह सीख मिलती है कि बड़े लोग कोई बात लेकर टेंनशन मे बैठ जाते है कोई कुछ उनको बोल देता है तो उसी बात लेकर सोचते रहते है लेकिन बड़ो को बच्चो की तरह सब कुछ भूलकर अपने जीवन मे मस्त हो जाना चाहिए, बच्चे से बड़ो को यह सीख मिलती है कि जिंदगी हमें बेफिक्रर होकर जीना चाहिए।
Loading image...