Entertainment & Lifestyle52वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने फंस के ल...
C

| Updated on September 14, 2019 | entertainment

52वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने फंस के लिए क्या खास किया ?

1 Answers
733 views
S

@sardarsimranjeet7312 | Posted on October 28, 2025

बाॅलीवुड के जाने माने सुपर स्टार अक्षय कुमार हर साल 09 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. इस 09 सितंबर को अक्षय कुमार ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया. अपने 52वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने अपने फैंस को फिटनेस मंत्र दिया है. अक्षय कुमार बाॅलीवुड एक्टर के अलावा अपने बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं.

इस जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने अपनी फिट बाॅडी का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह संदेश दिया है कि बाॅडी बिल्डिंग के लिए किसी भी तरह के सप्लिमेंट का इस्तेमाल न करें.

अक्षय कुमार ने कहा है कि हम वैसे ही होते हैं जैसा हम खाते हैं, खुद को प्रकृति से तैयार करें न कि किसी प्रोडक्ट से. अपने शरीर के प्रति सच्चे रहें फिर आप भी ऐसे ही हो जाएंगे जैसा में आज इस उम्र में हूं. भरोसा करिए मैं दो बच्चों का पिता हूं. खयाल रखें, 1 ही जिंदगी है|

0 Comments