Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


ICMR ने भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर क्या कहा ?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर ICMR ने राहत भरी बात कही है ICMR, स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्वे में यह सामने आई है कि भारत में फिलहाल कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है.
ICMR महानिदेशक, बलराम भार्गव ने कहा कि भारत उन देशों में है जिनमें प्रति लाख जनसंख्या पर पॉजिटिव मामलों की संख्या दुनिया में सबसे कम है. इसके साथ-साथ प्रति लाख जनसंख्या पर वायरस से मरने वालों की संख्या भी भारत में दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है.भारत बहुत बड़ा देश है और बिमारी का प्रसार बहुत कम है निश्चित रूप से भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति में नहीं है....

इस रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट होती है कि भारत की स्थिति अभी उन देशों से बहुत अच्छी है जहां पर क्रोना वायरस की वजह से मृत्यु दर के आंकड़े भी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं भारत का मृत्यु दर बहुत कम है भारत में रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा है जिस वजह से भारत क्रोना वायरस से लड़ने में कामयाब हो रहा है.
Letsdiskuss


0
0

');