हाल ही मे रिलीज़ हुए फिल्म रेड के बारे मे...

S

| Updated on February 27, 2019 | Entertainment

हाल ही मे रिलीज़ हुए फिल्म रेड के बारे मे क्या विचार है, इसके बार मे बताइये ?

2 Answers
745 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on October 16, 2025

सबसे पहले आपको यह बता दूँ की फिल्म " रेड " साल 2018 , मार्च 16 को रिलीज़ हुई थी | जिसमें मुख्य किरदार अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज ने निभाया था | इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया था, और यह 2018 की बहुचर्चित और सुपरहिट फिल्मों में से एक थी |

फिल्म में अजय देवगन यानी अमय पटनाइक लखनऊ के डेप्युटी कमिश्नर की भूमिका में नजर आएं जो करप्शन से लड़ाई लड़ते है और इनकम टैक्स के छापे मारते है जिससे देश का करप्शन कम हो और पैसा देश की जनता के हिट में काम आएं | यह अजय देवगन और अजय और इलियाना डिक्रूज दूसरी फिल्म थी जिसमें वह एक साथ नज़र आएं |

Loading image...

 रेड फिल्म का जलवा तो उसी वक़्त दर्शको पर चा गया था जब इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था जिसमें अजय देवन पोलिसवाले का किरदार निभाते हुए नज़र आएं | अजय देवन का ईमानदार पुलिस अफसर का लुक हमेशा से दर्स्कोन ने सराहा है जैसे उनकी फिल्म " गंगाजल " में |

इस फिल्म ने सबके दिलों में इसलिए जगह बनाई क्योंकि फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित थी, यह फिल्म साल 1981 में देश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेड से जुड़ी है। फिल्म में भी इसी सच्ची घटना को कहानी का रूप दिखाया दिखाया गया है |

0 Comments
A

arif seo

@arifseo7364 | Posted on March 1, 2019

पहले फ्लिमयह फ्लिम सुपर हिट थी
0 Comments