Others

पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होता है?

image

| Updated on August 14, 2023 | others

पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होता है?

3 Answers
284 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 6, 2022

जब बैंक लोन देता है तो आपके और बैंक के बीच भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के तहत करार होता है कि आपने तय की गई तारीख में लोन लिए होंगे वही तारीख के अंदर राशि का भुगतान करना होता है । यदि परसनल लोन समय से ना चुकाने पर लोन आकउंट अनियमित हो जाता है और बैंक को पूरा अधिकार होता है कि आपने पैसे की वसूली के लिए कानून का सहारा ले सकता है।


यदि इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आता है तो बैंक अपने पैसो की वसूली के लिए अदालत में पेश करेगा जिसका सारा खर्च आपको उठाना पड़ सकता है।आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा की ऋण का अनुबंध आपने तोडा है इसलिए बैंक आपके खिलाफ फैसला लेगा।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 10, 2022

यहां पर सवाल पूछा गया है कि यदि आप पर्सनल लोन समय पर नहीं चुकाते हैं तो आपके साथ क्या हो सकता है चलिए हम आपको बताते हैं। यदि आपको बैंक पर्सनल लोन दे रहा है तो तब आपके और बैंक के बीच में भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के तहत करार होता है कि आपको दिए गए समय पर लोन की राशि का भुगतान निश्चित समय पर कर देंगे। और यदि ऐसा नहीं होता है तो लोन अकाउंट अनियमित हो जाता है और इस कारण बैंक का पूरा अधिकार हो जाता है कि अपने पैसों को वसूलने के लिए उसे कानून का सहारा लेना पड़ जाता है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 13, 2023

दोस्तों आपने बहुत लोगों को बैंक से लोन लेते हुए देखा होगा पर यदि आप भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि लोन लेने के लिए आपको पहले बैंक में कुछ ना कुछ गिरवी रखना पड़ेगा। तभी जाकर आप को बैंक से लोन मिलेगा। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होता है। यदि आप बैंक से लोन लेते हैं और आप लोगों को नहीं दिखा पाते हैं तो लोन लेते समय आपके द्वारा रखी गई गिरवी की गई चीज को बैंक बेच कर अपने लोन के पैसों की भरपाई कर लेता है।

Loading image...

0 Comments