| पोस्ट किया
दोस्तों आपने बहुत लोगों को बैंक से लोन लेते हुए देखा होगा पर यदि आप भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि लोन लेने के लिए आपको पहले बैंक में कुछ ना कुछ गिरवी रखना पड़ेगा। तभी जाकर आप को बैंक से लोन मिलेगा। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होता है। यदि आप बैंक से लोन लेते हैं और आप लोगों को नहीं दिखा पाते हैं तो लोन लेते समय आपके द्वारा रखी गई गिरवी की गई चीज को बैंक बेच कर अपने लोन के पैसों की भरपाई कर लेता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यहां पर सवाल पूछा गया है कि यदि आप पर्सनल लोन समय पर नहीं चुकाते हैं तो आपके साथ क्या हो सकता है चलिए हम आपको बताते हैं। यदि आपको बैंक पर्सनल लोन दे रहा है तो तब आपके और बैंक के बीच में भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के तहत करार होता है कि आपको दिए गए समय पर लोन की राशि का भुगतान निश्चित समय पर कर देंगे। और यदि ऐसा नहीं होता है तो लोन अकाउंट अनियमित हो जाता है और इस कारण बैंक का पूरा अधिकार हो जाता है कि अपने पैसों को वसूलने के लिए उसे कानून का सहारा लेना पड़ जाता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
जब बैंक लोन देता है तो आपके और बैंक के बीच भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के तहत करार होता है कि आपने तय की गई तारीख में लोन लिए होंगे वही तारीख के अंदर राशि का भुगतान करना होता है । यदि परसनल लोन समय से ना चुकाने पर लोन आकउंट अनियमित हो जाता है और बैंक को पूरा अधिकार होता है कि आपने पैसे की वसूली के लिए कानून का सहारा ले सकता है।
यदि इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आता है तो बैंक अपने पैसो की वसूली के लिए अदालत में पेश करेगा जिसका सारा खर्च आपको उठाना पड़ सकता है।आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा की ऋण का अनुबंध आपने तोडा है इसलिए बैंक आपके खिलाफ फैसला लेगा।
0 टिप्पणी