Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
बालों में करी पत्ता लगाने के फायदे अनेक है :-
झड़ते बालों को रोकने के लिए करी पत्ता के साथ नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से पका लें फिर इसे छानकर अच्छे से रख ले और फिर इसे नियमित रूप से अपने बालों में लगाने से बाल काले घने और लंबे हो जाते हैं।
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करी के पत्ते के साथ दही को मिलाकर अच्छे से पीस लें फिर उसे अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और उसे 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे फिर बालों को साफ पानी से धो लें ऐसा करने से बालों में रूसी की समस्या खत्म हो जाती है।
और पढ़े- बालों में मसाज करते समय हमें कौन सी चीजों का ध्यान रखना चाहिए?
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
* जी हां करी पत्ता हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है ! क्योंकि इसमे एंटीऑक्सीडेंट्स जैसा तत्व होता है !जो हमारे बालो को मजबूत करता हैं और टूटने से रोकता हैं। करी पत्ता को नारियल के तेल में डालकर गरम कर ले ताकि करी पत्ते के सारे पोषक तत्व तेल में मिल जाए और तेल को ठंडा होने के बाद आप इसे अपने बालों पर लगा लें ! क्योंकि , बालों में तेल लगाने से हमारा ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे हमारे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। यह हमारे हेयर फॉल को भी कम करता है ! हमें हमेशा अपने सर पर उंगलियों के द्वारा ही तेल लगाना चाहिए ,जिससे हमारे बाल लंबे,घने और मजबूत होते हैं !
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बालों में करी पत्ता लगाने से अनेक सारे बालों की सेहत बनाए रखते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बालों में कड़ी पत्ता लगाने से हमारे बालो को कई सारे फायदे मिलते हैं.।
कड़ी पत्ता यह हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है बल्कि यह हमारे हेल्थ के साथ-साथ हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसने पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे बाल को झड़ने एवं पतले होने से को रोकते है।
कड़ी पत्ता में भरपूर मात्रा में विटामिन ए विटामिन बी विटामिन ई और विटामिन सी पाए जाते हैं जो जड़ से बालों को मजबूत बनाने में हमारी मदद करते हैं और इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं जो मुक्त कणों को बेअसर करते हैं और बालों को मजबूत एवं स्वस्थ रखते हैं।
करी पत्ता का उपयोग हमें दही के साथ करना चाहिए सबसे पहले हमें 15 से 20 करी पत्ते और 2 बड़े चम्मच में दही डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लेते हैं और हेयर माक्स बालों में अच्छी तरहलगा लेते हैं आधा घंटा तक इसे अपने बालों में लगा रहने देते हैं फिर अच्छे से पानी और शैंपू से बालों को हेयर वॉश कर लेते है.। इसका उपयोग करने से हमारे बाल मजबूत बनते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
करी पत्ता बालों में लगाने से कई सारे फायदे होते हैं :-
. सबसे पहले आप 8 से 10 करी पत्ते ले लीजिए उसको अच्छी तरह से पीस लीजिये और इसमें पानी मिला लीजिए ताकि यह पेस्ट थोड़ी पतला हो जाए जिससे बालों में आसानी से लग जाए। इसका पेस्ट कम से कम आधे घंटे तक अपने बालों में लगाए रहे इसके बाद आप शैंपू से धो लीजिए इससे आपके बाल काले लंबे और घने दिखने लगेंगे।
. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए करी पत्ते का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए करी पत्ते को दही में मिलाकर पीसकर बालों की जड़ों पर लगाए और उसे 10 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे फिर बालों को साफ पानी से धो लें ऐसा करने से बालों में रूसी की समस्या खत्म हो जाती है।
.जिन लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं उन्हें करी पत्ते को पीसकर लगाना चाहिए क्योंकि करी पत्ते रंग द्रव्य से भरपूर होते हैं जो बालों को सफेद होने से रोकते हैं।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
•सबसे पहले कड़ी पत्ते को धुप मे सुखवा ले, तथा उसके बाद सूखे करी पत्ते का पाउडर बना ले। करी पत्ते पाउडर मे पानी डालकर पेस्ट तैयार कर ले,अब करी पत्ते के पेस्ट को बालो मे लगाने से बाल जड़ से मजबूत होते है,और बाल झड़ते नहीं है।
• नारियल के तेल मे कड़ी पत्ते डालकर 5-6मिनट तक तेल गर्म करे ताकि तेल मे कड़ी पत्ते के सारे पोषक तत्व अच्छे से तेल मे मिल जाये।और उस तेल को बालो की जडो मे लगाने से बाल मजबूत, काले, घने होते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यदि आप अपने बालों पर करी पत्ता लगते हैं तो आपको अपने बालों पर बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। यदि आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या है तो ऐसे में आपको अपने बालों में करी पत्ता लगाना चाहिए
0 टिप्पणी