एम्बुलेन्स को हिन्दी मे क्या कहते है?

logo

| Updated on October 17, 2023 | Education

एम्बुलेन्स को हिन्दी मे क्या कहते है?

5 Answers
1,842 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 9, 2021

एम्बुलेंस का हिंदी मे नाम निश्चययान होता है।

यदि कोई व्यक्ति की हालत बहुत ही गंभीर हो जाती है, तो एम्बुलेंस के द्वारा उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है क्योंकि ऐसे मे सरकार की तरह छूट रहती है कि यदि कोई एम्बुलेंस स्पीड से चला रहा मरीज को बचाने के लिये तो उसके सामने आ गया एक्सीडेंट हो गया तो उस मे कोई पुलिस केश नहीं हो सकता है क्योंकि एम्बुलेंस की हॉर्न पुलिस वाली गाड़ी की हॉर्न के जैसे होती है इस हॉर्न का साकेत होता है बीच रोड चल रहे लोग किनारे हो जाये।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 26, 2021

एंबुलेंस को हिंदी में चिकित्सा वाहन, रोगी वाहन आदि नामों से जाना जाता है। एंबुलेंस का प्रयोग रोगी या दुर्घटना बस किसी व्यक्ति को चोट मोच आदि जाने पर उसे एंबुलेंस से चिकित्सा केंद्र ले जाने के लिए एंबुलेंस का प्रयोग किया जाता है। एंबुलेंस की हॉर्न पुलिस के गाड़ी के हॉर्न के जैसे होती है। क्योंकि इसका मतलब होता है इस गाड़ी के बीच में कोई भी ना आए क्योंकि इसमें घायल को अस्पताल ले जाने के लिए बहुत जल्दी होता है इसलिए अगर रास्ते में कोई आ भी जाए तो अगर उसका एक्सीडेंट हो जाता है तो गाड़ी चालक पर किसी प्रकार का केस नहीं किया जाता क्योंकि वह सरकारी गाड़ी होती है Loading image...

और पढ़े- तलाक को हिंदी में क्या कहते है?

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 17, 2023

क्या आप जानते हैं एंबुलेंस का हिंदी में क्या कहते हैं नहीं जानते होंगे तो चलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एंबुलेंस को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में बताती है एंबुलेंस को हिंदी में रोगी वाहन और अस्पताल वाहन कहा जाता है। एंबुलेंस ऐसा शब्द है जिसकी हिंदी तमाम लोग नहीं जानते।एंबुलेंस को हर अस्पताल में रखा जाता है ताकि मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सके।यह आपात वहां हर एक अस्पताल में होता है चाहे वह छोटा हॉस्पिटल और चाहे बड़ा हॉस्पिटल हो वहां पर आपको एंबुलेंस देखने को मिल जाता है। और एंबुलेंस से एक ऐसा वाहन है जिसमें रोगी को किसी भी इमरजेंसी मैं किसी भी बड़े अस्पताल में ले जाया जा सकता है। एंबुलेंस एक ऐसा वाहन है जिससे रोड पर काफी-कभी समाज पूर्वक साइड मिल जाती है।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 14, 2023

एम्बुलेंस को हिंदी मे रोगी वाहन कहते है। कोई महिला गर्भवती है, तो उसको अचानक से दर्द होने लगता है या फिर उसको कोई और समस्या हो रही है तो वह 102 मे कॉल करके एम्बुलेंस बुलवा कर हॉस्पिटल जा सकती है, गर्भवती महिलाये जरूरत पड़ने पर 102 नंबर कॉल कर सकती है।

आपने कभी एम्बुलेंस गाड़ी मे देखा होगा सामने कांच मे एम्बुलेंस का नाम उल्टा अक्षरों से लिखा होता है ताकि सामने से आने वाले वाहनों को पता चल जाये कि एम्बुलेंस आ रही है इसलिए एम्बुलेंस के कांच मे सामने की ओर उल्टा अक्षरो से एम्बुलेंस का नाम लिखा जाता है।

इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की हालात ज्यादा गंभीर होती है, तो ऐसे मे एम्बुलेंस को बुलाने के लिए 108नंबर कॉल करके एम्बुलेंस बुलवाकर समय से मरीज को हॉस्पिटल लेकर जा सकते है।

Loading image...

0 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 15, 2023

क्या आप जानते हैं कि एंबुलेंस को हिंदी में क्या कहते हैं बहुत से लोगों को मानना है कि एंबुलेंस को हिंदी में एंबुलेंस ही कहते हैं तो मैं उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि एंबुलेंस को हिंदी में रोगी वाहन और अस्पताल वाहन के नाम से जाना जाता है। एंबुलेंस में मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है।क्योंकि एंबुलेंस की सहायता से मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाता है। एंबुलेंस के कलर की बात करें तो ज्यादातर उजला और पीले रंग की होती हैं।आप यदि घर पर रहकर भी एंबुलेंस बुलाना चाहते हैं तो आप 108 पर कॉल करके एंबुलेंस को इमरजेंसी में बुला सकते हैं। सरकार के द्वारा इस निशुल्क मरीजों की सहायता के लिए भेजी जाती है। अक्सर एंबुलेंस में सामने वाले कांच में उल्टा अक्षरों से एंबुलेंस लिखा जाता है क्योंकि दूसरे वाहन वाले इसे आसानी से समझ सके और एंबुलेंस को निकलने के लिए रास्ता दे दें।

Loading image...

0 Comments