भूलने की बीमारी क्या है ?

| Updated on August 17, 2023 | Health-beauty

भूलने की बीमारी क्या है ?

6 Answers
1,259 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on October 18, 2019

अगर आप अपनी चीज़ों को बार - बार इधर उधर रख कर भूल जाते है या आपको लगने लगा है के आप बातों को भूलने लगें है तो ऐसी परिस्थति को बिलकुल नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि यह भूलने की हो सकता है आपको अल्जाइमर हो | अल्जाइमर एक तरह की भूलने की बीमारी है जो आम तौर पर बूढें बुजुर्गों में होती है। इस बीमारी से पीड़ित लोग सामान रखकर भूल जाते हैं। यही नहीं, वह लोगों के नाम, पता व नंबर, खाना, अपना ही घर, दिनचर्या के कार्य, बैंक संबंधी कार्य, भूलने लगता है। अल्जाइमर बीमारी, डीमेंशिया रोग का एक प्रमुख प्रकार है। डिमेंशिया के अनेक प्रकार होते हैं, इसलिए इसे अल्जाइमर डीमेंशिया भी कहा जाता है।
अगर किसी व्यक्ति को छोटी उम्र में यह परेशानी होती है तो इसका कारण ज्‍यादा तनाव या डिप्रैशन ,अधूरी नींद,धूम्रपान,बी12 की कमी,ज्यादा दवाइयों का सेवन,हाइपोथायरायडिज्म भी हो सकता है |
Loading image...

कैसे करें बचाव
* वैसे तो भूलने की बीमारी में तुरंत ही आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए | मगर आप इन तरीको को भी अपना सकते है |
* बौद्धिक गतिविधियों पढ़ाई, खेलकूद जैसे क्रास वर्ड व अन्य दिमागी शक्ति लगने वाले कामों में ज्यादा ध्यान देना चाहिए |
* बादाम व ड्राई फ्रूट खाने से दिमाग तेज होता है व याददाश्त बढ़ती है, इसलिए अपने दैनिक आहार में ड्राई फ्रूट जरूर शामिल करें |
* रोजाना व्यायाम व योग करें |


0 Comments
A

@ashwaniaalok2385 | Posted on October 21, 2019

अल्जाइमर एक तरह की भूलने की बीमारी है जो सामान्यता बुजुर्गों में होती है। ... अल्जाइमर डीमेंशिया प्रौढ़ावस्था व वृद्धावस्था में होने वाला एक ऐसा रोग है जिसमें मरीज की स्मरण शक्ति कमजोर होती जाती है।
0 Comments
K

@kunaljaiswal2764 | Posted on December 10, 2019

अल्जाइमर रोग(अंग्रेज़ी:Alzheimer's Disease) रोग 'भूलने का रोग' है। इसका नाम अलोइस अल्जाइमर पर रखा गया है, जिन्होंने सबसे पहले इसका विवरण दिया। इस बीमारी के लक्षणों में याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना तथा फिर इसकी वजह से सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की गंभीर स्थिति आदि शामिल हैं।



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 5, 2022

भूलने की बीमारी जिसे हम वैज्ञानिक भाषा में अल्जाइमर कहते हैं। इस बीमारी के मुख्य लक्षण होते हैं यदि हम किसी भी चीज को पढ़ते हैं और उसे थोड़ी ही देर में भूल जाते हैं, किसी भी सामान को रख कर भूल जाना, इस तरह कि यदि लक्षण दिखाई दे तो इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। यह बीमारी खासकर बड़े और बुजुर्गों में देखने को मिलती है विटामिन B12 की कमी के कारण, पूरी तरह से नींद ना लेना, तनाव के कारण इन्हीं सब कमी के कारण हमें भूलने की बीमारी हो जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम का सेवन कर सकते हैं, व्यायाम करके इस समस्या को कम किया जा सकता है।Loading image...

और पढ़े- क्या कांटेक्ट लेंस लगाना आँखों के लिए सुरक्षित है ?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 25, 2022

अल्जाइमर रोग भूलने की बीमारी ही कहलाती है। इसका नाम अलोइस अल्जाइमर पर रखा गया है, इस बीमारी के लक्षणों में याददाश्त की कमी होना,किसी भी तरह का निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना तथा फिर इसकी वजह से सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की गंभीर स्थिति आदि होना। इसके अलावा अल्जाइमर बीमारी का कई लक्षण होते है जैसे कि किसी चीज क़ो रख कर भूल जाना,किसी चीज क़ो एक जगह मे रख कर दूसरी जगह ढूढ़ना अल्जाइमर बीमारी का संकेत है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 16, 2023

दोस्तों आज के समय में बच्चे हो या बूढ़े सभी कुछ ना कुछ भूल ही जाती हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि भूलने की बीमारी क्या होती है। भूलने की बीमारी याददाश्त का कमजोर होना होता है। भूलने की बीमारी में सोचने की शक्ति और व्यवहार में भी बदलाव होने लगते हैं जब मस्तिष्क की कोशिकाएं अल्जाइमर के कारण नष्ट होने लगती है तब बोलने की बीमारी होती है।

Loading image...

0 Comments