Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया |


भूलने की बीमारी क्या है ?


2
0




fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


अगर आप अपनी चीज़ों को बार - बार इधर उधर रख कर भूल जाते है या आपको लगने लगा है के आप बातों को भूलने लगें है तो ऐसी परिस्थति को बिलकुल नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि यह भूलने की हो सकता है आपको अल्जाइमर हो | अल्जाइमर एक तरह की भूलने की बीमारी है जो आम तौर पर बूढें बुजुर्गों में होती है। इस बीमारी से पीड़ित लोग सामान रखकर भूल जाते हैं। यही नहीं, वह लोगों के नाम, पता व नंबर, खाना, अपना ही घर, दिनचर्या के कार्य, बैंक संबंधी कार्य, भूलने लगता है। अल्जाइमर बीमारी, डीमेंशिया रोग का एक प्रमुख प्रकार है। डिमेंशिया के अनेक प्रकार होते हैं, इसलिए इसे अल्जाइमर डीमेंशिया भी कहा जाता है।
अगर किसी व्यक्ति को छोटी उम्र में यह परेशानी होती है तो इसका कारण ज्‍यादा तनाव या डिप्रैशन ,अधूरी नींद,धूम्रपान,बी12 की कमी,ज्यादा दवाइयों का सेवन,हाइपोथायरायडिज्म भी हो सकता है |
Letsdiskuss

कैसे करें बचाव
* वैसे तो भूलने की बीमारी में तुरंत ही आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए | मगर आप इन तरीको को भी अपना सकते है |
* बौद्धिक गतिविधियों पढ़ाई, खेलकूद जैसे क्रास वर्ड व अन्य दिमागी शक्ति लगने वाले कामों में ज्यादा ध्यान देना चाहिए |
* बादाम व ड्राई फ्रूट खाने से दिमाग तेज होता है व याददाश्त बढ़ती है, इसलिए अपने दैनिक आहार में ड्राई फ्रूट जरूर शामिल करें |
* रोजाना व्यायाम व योग करें |



1
0

| पोस्ट किया


भूलने की बीमारी जिसे हम वैज्ञानिक भाषा में अल्जाइमर कहते हैं। इस बीमारी के मुख्य लक्षण होते हैं यदि हम किसी भी चीज को पढ़ते हैं और उसे थोड़ी ही देर में भूल जाते हैं, किसी भी सामान को रख कर भूल जाना, इस तरह कि यदि लक्षण दिखाई दे तो इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। यह बीमारी खासकर बड़े और बुजुर्गों में देखने को मिलती है विटामिन B12 की कमी के कारण, पूरी तरह से नींद ना लेना, तनाव के कारण इन्हीं सब कमी के कारण हमें भूलने की बीमारी हो जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम का सेवन कर सकते हैं, व्यायाम करके इस समस्या को कम किया जा सकता है।Letsdiskuss

और पढ़े- क्या कांटेक्ट लेंस लगाना आँखों के लिए सुरक्षित है ?


1
0

blogger | पोस्ट किया


अल्जाइमर एक तरह की भूलने की बीमारी है जो सामान्यता बुजुर्गों में होती है। ... अल्जाइमर डीमेंशिया प्रौढ़ावस्था व वृद्धावस्था में होने वाला एक ऐसा रोग है जिसमें मरीज की स्मरण शक्ति कमजोर होती जाती है।


1
0

@letsuser | पोस्ट किया


अल्जाइमर रोग(अंग्रेज़ी:Alzheimer's Disease) रोग 'भूलने का रोग' है। इसका नाम अलोइस अल्जाइमर पर रखा गया है, जिन्होंने सबसे पहले इसका विवरण दिया। इस बीमारी के लक्षणों में याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना तथा फिर इसकी वजह से सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की गंभीर स्थिति आदि शामिल हैं।




1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज के समय में बच्चे हो या बूढ़े सभी कुछ ना कुछ भूल ही जाती हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि भूलने की बीमारी क्या होती है। भूलने की बीमारी याददाश्त का कमजोर होना होता है। भूलने की बीमारी में सोचने की शक्ति और व्यवहार में भी बदलाव होने लगते हैं जब मस्तिष्क की कोशिकाएं अल्जाइमर के कारण नष्ट होने लगती है तब बोलने की बीमारी होती है।

Letsdiskuss


0
0

Occupation | पोस्ट किया


अल्जाइमर रोग भूलने की बीमारी ही कहलाती है। इसका नाम अलोइस अल्जाइमर पर रखा गया है, इस बीमारी के लक्षणों में याददाश्त की कमी होना,किसी भी तरह का निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना तथा फिर इसकी वजह से सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की गंभीर स्थिति आदि होना। इसके अलावा अल्जाइमर बीमारी का कई लक्षण होते है जैसे कि किसी चीज क़ो रख कर भूल जाना,किसी चीज क़ो एक जगह मे रख कर दूसरी जगह ढूढ़ना अल्जाइमर बीमारी का संकेत है।Letsdiskuss


0
0

');