| पोस्ट किया
अमृत धरोहर योजना के माध्यम से जो आद्रभूमि वाले जगह है,उनको पूर्ण रूप से उपयोग को बढ़ावा देने के लिए संरक्षित किया जाता है। अमृत धरोहर योजना की शुरुआत सर्वप्रथम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी।
आप सभी ने देखा होगा देश में बढ़ते प्रदुषण, जलवायु में परिवर्तन तथा अतिक्रमण के वजह देश में एक न एक संकट उत्पन्न होती जा रही है तथा देश में आद्रभूमि को बहुत ज्यादा खतरा है इसी खतरे की समस्या का समाधान निकालते हुए देश की सरकार ने अमृत धरोहर योजना को शुरू किया है। देश में पर्यावरण संरक्षण के विषय को लेकर भी कई सारी योजनाएं संचालित की गयी है।
अमृत धरोहर योजना के माध्यम से पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है,सरकार ने आद्रभूमि को सुरक्षा प्रदान करने का लक्ष्य बनाया है जब ये पूरी तरह से संरक्षित होगा तो इसका असर पर्यावरण पर भी पड़ सकता है तथा पर्यावरण में लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन, अतिक्रमण तथा प्रदूषण की समस्या को भी कम किया जा सकेगा।
और पढ़े- समर्थ योजना के बारे में बताये?
0 टिप्पणी