Blogger | पोस्ट किया
भाजपा के चुनाव जीतने के साथ अब नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की तैयारियां शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री पद के शपथ समारोह में विश्व के काफी देशो के नेताओ को न्यौता भेजा गया है और इसी में बिम्सटेक देश के नेताओ के नाम भी शामिल है। यही वजह के चलते आजकल वापिस एक बार यह एशियाई देशो का समूह सुर्ख़ियों में बना है।
सौजन्य: जागरण
बिम्सटेक का मतलब है बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम जीस में वे सारे देश शामिल है जो की बंगाल की खाड़ी के करीब है। इन देशो में भारत, श्रीलंका, भूटान, थाईलैंड, नेपाल और बांग्लादेश शामिल है और पाकिस्तान इस का सदस्य नहीं है। पाकिस्तान को न्यौता ना देना पड़े इसी लिए इस समूह के देशो को प्राधान्य दिया गया है।
0 टिप्पणी