व्यस्त होती लाइफस्टाइल में इस अजीबोगरीब शैम्पू ने अपपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। हमारे लिए यह संभव नहीं है कि हम रोजाना अपने बालों को धो सकें, यहीं हमारी मदद करता है ड्राई शैम्पू।
ब
| Updated on May 26, 2022 | Entertainment
ड्राई शैम्पू क्या है?
2 Answers
762 views
S
@spardharani3870 | Posted on June 17, 2018
हम रोजाना अपने बालों को पानी से धोते हैं तो बालों को स्वस्थ रखने वाले लाभदायक तेल भी धुल जाएंगे। ऐसे में ड्राई शैम्पू एक बेहतरीन विकल्प है। आप इसे जिम से लौटकर प्रयोग कर सकते हैं या चाहें तो थकान भरी यात्रा के बाद या तब भी जब आपके बाल गंदे हो रहे हों आैर आपके पास बाथरूम की सुविधा उपलब्ध न हो।
यह पाउडर या स्प्रे कैन में उपलब्ध है, जो आपके बालों को साफ रखता है। यह उन तेलों को सोख लेता है, जो बालों को गंदा करते हैं।
ड्राई शैम्पू को हमेशा सूखे आैर चिपचिपे बालों में लगाना चाहिए। यदि आप इसका प्रयोग गीले बालों में करेंगे तो यह खराब लुक देगा। अपने स्कैल्प पर ड्राई शैम्पू को बिल्कुल न रगड़ें। यदि यह पाउडर वाला है तो बालों पर केवल छिड़कें।
यदि आप स्प्रे का प्रयोग कर रहे हैं तो इसे अपने सिर से कुछ दूरी पर रखकर छिड़कें ताकि यह सीधे आपके स्कैल्प पर न पहुंच जाए। कुछ मिनट रुकने के बाद बालों में कंघी करें।
कभी भी ड्राई शैम्पू का प्रयोग एकबारगी में दो बार से अधिक न करें। जब भी दो बार आपने ड्राई शैम्पू का प्रयोग कर लिया तो उसके बाद नियमित इस्तेमाल करने वाले शैम्पू से बालों को अवश्य धोएं।
ड्राई शैम्पू को छिड़कने या स्प्रे करने के बाद करीब पांच मिनट तक इंतजार करें ताकि यह अतिरिक्त तेल आैर गंदगी को सोख लें। उसके बाद ही बालों में कंघी करें आैर अतिरिक्त पाउडर को निकाल लें।
स्कैल्प पर ड्राई शैम्पू को रगड़ने से बचें क्योंकि यह रोमछिद्रों को बंद कर सकता है। यह रुखेपन आैर खुजली का कारण भी बन सकता है।
Loading image...
0 Comments
आइए आज हम आपको बताते हैं कि ड्राई शैंपू क्या होता है। ड्राई शैंपू वे लोग इस्तेमाल करते हैं जो अपने कामों में व्यस्त रहते हैं तथा उन्हें बाल धुलने के लिए समय नहीं मिल पाता है। तथा बालों को रोज-रोज पानी से धोने पर बाल खराब होने लगते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते हैं ड्राई शैंपू एक स्प्रे की तरह होता है जिसे हमें अपने बालों के ऊपर छिड़कना होता है और इसे छिड़कने की 2 मिनट बाद बालों में कंघी कर लिया जाता है। और ध्यान रहे कि इस स्प्रे का इस्तेमाल अपनी स्कैल्प पर ना करें।Loading image...
0 Comments