Lifestyle Expert | पोस्ट किया
व्यस्त होती लाइफस्टाइल में इस अजीबोगरीब शैम्पू ने अपपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। हमारे लिए यह संभव नहीं है कि हम रोजाना अपने बालों को धो सकें, यहीं हमारी मदद करता है ड्राई शैम्पू।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए आज हम आपको बताते हैं कि ड्राई शैंपू क्या होता है। ड्राई शैंपू वे लोग इस्तेमाल करते हैं जो अपने कामों में व्यस्त रहते हैं तथा उन्हें बाल धुलने के लिए समय नहीं मिल पाता है। तथा बालों को रोज-रोज पानी से धोने पर बाल खराब होने लगते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते हैं ड्राई शैंपू एक स्प्रे की तरह होता है जिसे हमें अपने बालों के ऊपर छिड़कना होता है और इसे छिड़कने की 2 मिनट बाद बालों में कंघी कर लिया जाता है। और ध्यान रहे कि इस स्प्रे का इस्तेमाल अपनी स्कैल्प पर ना करें।
0 टिप्पणी