शराब में ऐसा क्या मिला होता है, जिसे एक ...

S

| Updated on May 11, 2022 | Education

शराब में ऐसा क्या मिला होता है, जिसे एक बार पीने के बाद व्यक्ति को बार-बार पीने की लत लग जाती है?

2 Answers
589 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on April 4, 2022

शराब में कुछ मिला नहीं होता, बल्कि इसे पीने के बाद शरीर में जो सुखद संवेदनाएं होती हैं, उनके लिए व्यक्ति बार-बार शराब पीना चाहता है। यह सुखद संवेदनाएं मानस में तृष्णा जगाती हैं और उन्हें पुनः पाने के लिए व्यक्ति धीरे-धीरे गुलाम हो जाता है ।

जन्म से ही हमारे मानस का स्वभाव होता है राग और द्वेष मे लिप्त रहने का..। जो भी अच्छा लगता है उसके प्रति राग जगता है फिर चाहे वह व्यक्ति हो.. वस्तु हो.. या परिस्थिति हो। यही हाल नशे की और चीजों जैसे तंबाकू सिगरेट गुटका आदि के साथ होता है।

quit alcohol side effects: lifestyle 6 surprising changes in body after  quitting alcohol - शराब छोड़ने के बाद शरीर में होते हैं ये 6 बड़े बदलाव -  Navbharat Times Photogallery

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 11, 2022

आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि आखिर शराब में ऐसा क्या मिला दिया जाता है जिसे व्यक्ति एक बार पीता है तो उसे बार-बार पीने की लत लग जाती है तो मैं आपको बताना चाहूंगी की यह बात कहना बिल्कुल गलत होगा कि शराब में कुछ मिलाया जाता है। जी हां दोस्तों शराब में ऐसा कुछ नहीं मिलाया जाता है कि उसे बार-बार पीने की लत लग जाए। शराब पीने के बाद व्यक्ति को चैन की नींद आती है, वे अपने सभी ग़मों को भूल जाता है। शराब पीने से मन को शांति मिलती है इसलिए व्यक्ति बार-बार शराब पीने लगता है।Article image

0 Comments