शराब में ऐसा क्या मिला होता है, जिसे एक बार पीने के बाद व्यक्ति को बार-बार पीने की लत लग जाती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

| पोस्ट किया | शिक्षा


शराब में ऐसा क्या मिला होता है, जिसे एक बार पीने के बाद व्यक्ति को बार-बार पीने की लत लग जाती है?


10
0




| पोस्ट किया


शराब में कुछ मिला नहीं होता, बल्कि इसे पीने के बाद शरीर में जो सुखद संवेदनाएं होती हैं, उनके लिए व्यक्ति बार-बार शराब पीना चाहता है। यह सुखद संवेदनाएं मानस में तृष्णा जगाती हैं और उन्हें पुनः पाने के लिए व्यक्ति धीरे-धीरे गुलाम हो जाता है ।

जन्म से ही हमारे मानस का स्वभाव होता है राग और द्वेष मे लिप्त रहने का..। जो भी अच्छा लगता है उसके प्रति राग जगता है फिर चाहे वह व्यक्ति हो.. वस्तु हो.. या परिस्थिति हो। यही हाल नशे की और चीजों जैसे तंबाकू सिगरेट गुटका आदि के साथ होता है।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि आखिर शराब में ऐसा क्या मिला दिया जाता है जिसे व्यक्ति एक बार पीता है तो उसे बार-बार पीने की लत लग जाती है तो मैं आपको बताना चाहूंगी की यह बात कहना बिल्कुल गलत होगा कि शराब में कुछ मिलाया जाता है। जी हां दोस्तों शराब में ऐसा कुछ नहीं मिलाया जाता है कि उसे बार-बार पीने की लत लग जाए। शराब पीने के बाद व्यक्ति को चैन की नींद आती है, वे अपने सभी ग़मों को भूल जाता है। शराब पीने से मन को शांति मिलती है इसलिए व्यक्ति बार-बार शराब पीने लगता है।Letsdiskuss


4
0

');