H-1B वीजा क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

SEO Executive | पोस्ट किया |


H-1B वीजा क्या है?


0
0




| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैंH-1B वीजा क्या है नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताती हूं कि H-1B वीजा क्या होता है H-1B संयुक्त राज्य अमेरिका में आवृजन और राष्ट्रीयता  अधिनियम धारा 101 के तहत एक वीजा है जो अमेरिका नियोक्ताओं को विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है। विशिष्ट  में व्यवसायों मैं एक विशेष व्यवसाय के लिए विशेष ज्ञान और स्नातक की डिग्री यह समकक्ष  कार्य अनुभव की आवश्यकता होती है। ठहरने की अवधि 3 साल है जिसे 6 साल तक बढ़ाया जा सकता है।जिसके बाद वीजा धारक फिर से आवेदन कर सकता है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष में जारी किए जा सकने वाले H-1B वीजा की संख्या का सीमित करने के लिए कांग्रेस द्वारा अनिवार्य सीमाएं मौजूद है। जो की 65000 वीजा है और US कॉलेज या विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या उससे अधिक स्नातक करने के लिए अतिरिक्त 20000 वीजा अलग-अलग गए है।Letsdiskuss

 

और पढ़े-- सावरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है?

 


2
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आप सभी को पता है कि जब कोई देश के बाहर जाता है तो उसे वीजा बनवाना ही पड़ता है आज इस पोस्ट में हम आपको H-1B वीजा के बारे में बताएंगे अमेरिका की कंपनी में अगर कोई भी विदेशी काम करना चाहता है तो उसके पास H-1B वीजा होना जरूरी है तभी वह उसे विदेशी कंपनी में काम कर सकता है यदि उसके पास H-1B वीजा नहीं है तो वह उसे कंपनी में काम नहीं कर सकता है बड़ी संख्या में भारत के आईटी प्रोफेशनल लोग अमेरिका की कंपनी में काम करते हैं। H-1B वीजा के लिए नरेंद्र मोदी जी ने एक बड़ा ऐलान किया।
 उन्होंने कहा कि अब H-1B वीजा बनवाने के लिए आपको अमेरिका के बाहर जाना नहीं पड़ेगा आप वही H-1B वीजा बनवा सकते हैं। H-1B पानी के लिए आपके पास बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है और इसके साथ ही आपको 12 साल काम का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। तभी आप H-1B वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Letsdiskuss

 

और पढ़े--क्या सच में वीजा मंदिर में अर्जी लगाने से विदेश यात्रा संभव होती है ?


2
0

| पोस्ट किया


 दोस्तों आज हम आपको h-1b वीजा क्या है इस आर्टिकल के बारे में बताते हैं अमेरिका अपने यहां की कंपनियां काम करने वाले विदेशी कामगारों को जो वीजा देता है उसे एच1बी वीजा (h1b vise ) कहते हैं इससे जुड़े तमाम कानून है जो विदेश कामगारों के लिए कठिन है h1b वीजा के बिना कोई विदेशी अमेरिका की कंपनी मैं कम कर सकते हैं उसके लिए जरूरी डिग्री है आवेदन की डिग्री सामान्य होनी चाहिए साथ में 12 साल का अनुभव भी होना चाहिए इसके अलावा आवेदन इसके पास अमेरिका की बैचालन डिग्री है समकक्ष विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए उन्हें उन्होंने कहां है कि अब h-1b वीजा डीजे बनवाने के लिए उसको अमेरिका के बाहर जाना नहीं पड़ेगा आप वही h-1b वीजा बनवा सकते हैंतो अब अमेरिका में देश में हजारों सॉफ्टवेयर वह अन्य कंपनियों में काम करते हैं यहां कर्मचारी  तौर पर रखा जाता है इस तरह पूरी दुनिया में अमेरिका को आई टी हब माना जाता हैLetsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


अमेरिका में काम कर रही कुछ कंपनियां यदि किसी विदेशी व्यक्ति को अपनी कंपनी मे नौकरी देना चाहती है तो कर्मचारी के पास H-IB वीजा होना चाहिए तभी वह लोग अमेरिका में किसी कंपनी में काम कर सकते है। क्योंकि भारत से बड़ी संख्या में आईटी प्रफेशनल्स H-IB वीजा के साथ अमेरिका में कम्पनीयों मे नौकरी करने के लिये जाते हैं।

 

यदि आपको अमेरिका नौकरी करने के लिए जाना है, तों H-1B वीजा बनाना पड़ेगा और H-1B वीजा बनवाने के लिए बैचेलर डिग्री और अमेरिका के कंपनी मे काम करने वाले ऑफर लैटर का होना जरुरी होता है,तभी आपका H-1B वीजा बनेगा।और H-1 वीजा बनने के बाद कोई भी व्यक्ति अमेरिका नौकरी करने के लिए जा सकता है और आपने साथ अपनी पत्नी, बच्चे को लेकर जा सकता है और कंपनी की तरफ से रूम भी दिया जाता है।Letsdiskuss


1
0

Picture of the author