Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


स्क्रब टाइफस क्या है?


20
0




| पोस्ट किया


ओडिशा मे आज कल स्‍क्रब टाइफस बीमारी का आतंक फैला हुआ है।स्‍क्रब टाइफस बीमारी क़े लक्षण काफी हद तक कोरोना से मिलते-जुलते है,स्‍क्रब टाइफस बीमारी की चपेट में कई व्‍यक्ति संपर्क में आने पर वह लोग भी इस बीमारी का शिकार हो जाते है। स्‍क्रब टाइफस बीमारी का अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है, अभी तक ओड़िशा देश मे स्‍क्रब टाइफस बीमारी की चपेट मे लगभग हज़ारो लोग आ चुके है, जिस मे से कुछ लोगो की मृत्यु हो गयीं।

स्‍क्रब टाइफस संक्रामक बीमारी होती है, जो विशेष तौर पर स्‍क्रब यानी कि झाड़ियों में छुपे संक्रमित माइट या पिस्‍सू के काटने से स्‍क्रब टाइफस बीमारी फैलती है।

इंसानों क़े शरीर मे जिस जगह पर ये कीट काटते है, शरीर मे उस जगह लाल हो जाता है और बाद में चमड़ी काली पड़ जाती है। भारत के अलावा स्‍क्रब टाइफस बीमारी जापान, चीनी,नॉर्थ ऑस्‍ट्रेलिया,साउथ ईस्‍ट एशिया में धीरे -धीरे फ़ैल रही है।
Letsdiskuss

और पढ़े- खांसी की सबसे अच्छी दवा क्या है?


10
0

| पोस्ट किया


चलिए हम आपको एक नई बीमारी के बारे में बताते हैं जिसका नाम है स्क्रब टाइफस, ऐसा बताया जाता है कि इस स्क्रब टायफस एक संक्रामक बीमारी है जो विशेष तौर पर झाड़ियों मैं छुपे संक्रमित पिस्सू के काटने से स्क्रब टायफस की बीमारी फैल रही है वर्तमान समय में उड़ीसा राज्य में इस बीमारी के कारण हजारों लोगों की मौत हो रही है ऐसा बताया जा रहा है कि यह बीमारी कोरोना से मिलती-जुलती है स्क्रब टायफस बीमारी की अभी कोई दवा भी नहीं बन पाई है हम आपको इस बीमारी के कुछ लक्षण आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप भी सतर्क रहें यदि आपको यह बीमारी होती है तो जिस जगह पर यह कीड़ा काटता है उसे जगह पर आपको लाल रंग का निशान देखने को मिलेगा, और आपके शरीर की चमड़ी काली पड़ जाएगी और यदि समय पर इलाज नहीं हुआ तो आपकी जान भी जा सकती हैLetsdiskuss

और पढ़े- वायरल फिवर क्या है?


9
0

');