Others

सेंसेक्स क्या है ,और स्टॉक मार्किट मे इस...

S

| Updated on March 27, 2018 | others

सेंसेक्स क्या है ,और स्टॉक मार्किट मे इसका क्या महत्व है ?

1 Answers
715 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on March 27, 2018

जब भी आप शेयर बाजार में पैसा लगाने के बारे में सोचते हैं या उसके बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले यही सवाल सामने आता है कि यह सेंसेक्स "Sensex" क्या होता है और इसका शेयर बाजार में क्या महत्व है? जैसा के आपने सवाल किया है |

BSE में से सबसे बड़े और सबसे सक्रिय रूप से कारोबार करने वाले शेयरों में से ऐसी 30 कंपनियों को लिया जाता है जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं। तीस शेयरों के इसी इंडेक्स को सेंसेक्स कहते हैं |

किसी भी कंपनी के मार्किट कैपिटलाइजेशन का वह हिस्सा जो बिकने के लिए बाजार में उपलब्ध हो सकता है वह फ्री फ्लोट बाजार पूँजी होगी और उसी के आधार पर सेंसेक्स की गणना की जाती है | आम तौर पर प्रमोटरों का हिस्सा अथवा सरकार का हिस्सा पूँजी में से निकाल दें तो बाकी बची पूँजी बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध हो सकती है |

शेयर बाजार में सेंसेक्स किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है | यह बाजार में निवेश होने वाली मनी फ्लो को बनाए रखता है | आसान भाषा में कहा जाए तो सेंसेक्स शेयर मार्किट और उसकी अर्थव्यवस्था को तरल व सरल बनाए रखने की एक प्रक्रिया है |

Related image
0 Comments