सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ मैदान की तरह ही रूपहले पर्दे पर भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. इस फिल्म में सचिन की ज़िंदगी के कई ऐसे पहलुओं से भी पहली बार पर्दा उठाया गया है. फिल्म में कई ऐसे सीन दिखाए गए हैं जहां एक साधारण क्रिकेटप्रेमी की नज़र नहीं पहुंचती है. हम आपको बताते हैं वो 8 बातें जिससे आपको देखनी चाहिए मूवी:-
सचिन के पिता चाहते थे क्रिकेटर से बेहतर इंसान बनें सचिन
मां से नहीं बड़े भाई नितिन तेंदुलकर से डरते थे सचिन
बहन सविता कश्मीर से पहला बैट लाई
नेट्स से दूर गए आचरेकर सर तब जाकर ‘तेंदुलकर बने सचिन’
बॉलर चाची’ ने करवाई बैकफुट डिफेंस की तैयारी
रात 2 बजे लंदन में मिली पिता की मौत की खबर
सचिन-अंजली की क्यूट लव स्टोरी
अर्जुन की तारीफ से खुद को और दूसरो को रोकते हैं सचिन |