चाय को हिंदी में चाय ही कहते हैं लेकिन चाय चीनी भाषा का शब्द है। कई विदेशी शब्दों को हिंदी में हूबहू स्वीकार किया गया है। जैसे स्कूल, ऑलपीन कारतूस लोग आदि। चाय पत्तियों का उबला हुआ काढ़ा होता है। चाय को दुग्ध शर्करा जल और पहाड़ी पत्तियों से उबला हुआ काढ़ा कह सकते हैं। वैसे काफी को कहावा कहते हैं। चाय पीने की परंपरा भारतीयों में नहीं रही है। इसलिए इसका कोई हिंदी शब्द नहीं है।

और पढ़े- चाय पीने से कौन सी बीमारी होती है?


.jpg&w=750&q=75)