फ्लैट में रहने का बड़ा लाभ क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


फ्लैट में रहने का बड़ा लाभ क्या है?


4
0




| पोस्ट किया


फ्लैट में रहने का बड़ा लाभ वो ये है कि आपको एक बड़े शहर में रहने के लिए अपना बजट बिगाडे बिना आपका अपना घर मिल जाता है।अगर आपका फ्लैट एक अच्छी residential सोसाइटी में है तो सोसाइटी के guard, CCTV कैमरे और आने जाने वालों के रिकार्ड रखने की अच्छी व्यवस्था उसमें होती है। तो आप एक security वाले माहौल में रहते हैं। अधिकतर सोसाइटी में residential welfare association बना कर साफ सफाई की व्यवस्था करने का हिसाब चलता है, और इसमें हर चीज़ के नियम बहुत ही सीधे और स्पष्ट होते हैं। जो भी खर्च society के रखरखाव के लिये होता है वो सब flat मालिको के बीच बराबर बंटता है

फ्लैट में रहने का बड़ा लाभ ये होता है कि कल को अगर आप अपना घर बेचना चाहते हैं, तो flat के लिए आपको buyer आसानी से मिलेगा जबकि मकान के लिए मुश्किल से मिलेगा l

Letsdiskuss

और पढ़े- फ्लैट में रहने का नुकसान क्या है?


2
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि फ्लैट में रहने का सबसे बड़ा लाभ क्या है तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं दोस्तों फ्लैट में रहने का सबसे बड़ा लाभ तो यह होता है कि आपका बजट बिना गड़बड़ाये आप अच्छे से फ्लैट में रह सकते हैं। इसके अलावा फ्लैट में रहने पर आपको सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरा सब चीज की सुविधाएं मिलती है। फ्लैट में आपको 24 घंटे स्विमिंग पूल का आनंद लेने को मिलेगा जब जी चाहे जब जाकर आप सुमेरपुर का आनंद ले सकते हैं। इस प्रकार फ्लैट में रहने की अनेकों लाभ है।

Letsdiskuss

और पढ़े- मैंने अभी एक कमरे के फ्लैट में शिफ्ट किया है। मुझे सलाह दें कि मैं कम जगह में अपना घर सुन्दर कैसे बना सकती हूं?


1
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं फ्लैट में रहने के क्या लाभ होते हैं नहीं जानते होंगे तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि फ्लैट में रहने के सबसे बड़ा लाभ क्या होता है। फ्लैट में रहने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि आप मकान मालिक के साथ नहीं रह रहे हैं इसलिए आप मकान मालिक के साथ तुच्छ मामलों पर दैनिक संघर्ष से सुरक्षित है। आप 24 घंटे बिजली की आपूर्ति और पानी की आपूर्ति प्राप्त करते हैं। बाहरी लोगों से सुरक्षा की व्यवस्था सुरक्षा गार्ड के साथ की जाती है।Letsdiskuss


1
0

Occupation | पोस्ट किया


फ्लैट में रहने के कई बड़े लाभ होते है -

•फ्लैट में रहने पर आपको कार, बाइक पार्किंग के लिए अलग से जगह दी जाती है।

•फ्लैट में रहने पर आपके बच्चो क़ो खेलने के लिए अलग सी जगह दी जाती है, यानि की बच्चे सोसयटी कम्पउंड मे आराम से खेल सकते है।

•फ्लैट में रहने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि भीख मागने वाले जल्दी आपके फ्लैट मे नहीं आ पाएंगे, क्योकि मैन गेट मे सिक्योरिटी गार्ड बैठा रहता है।Letsdiskuss


1
0

');