Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


CRPF और BSF में क्या अंतर है ?


0
0




| पोस्ट किया


बीएसएफ और सीआरपीएफ में अंतर

बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की भूमि सीमा के रक्षा के लिए जिम्मेदार है जबकि सीआरपीएफ भारत के विभिन्न राज्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना और आतंकवाद विरोधी अभियानों में राज्य पुलिस की सहायता करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

बीएसएफ मुख्य रूप से सीमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं जबकि सीआरपीएफ कानून और व्यवस्था बनाए रखना और उग्रवाद विरोधी अभियानों के लिए जिम्मेदार है। सीआरपीएफ वीआईपी को भी सुरक्षा प्रदान करता है।

बीएसएफ को एक पदानुक्रमित तरीके से संचारित किया जाता है जिसमें शीर्ष पर एक महानिदेशक होता है इसके बाद विभिन्न रैंक के अधिकारी और कांस्टेबल होते हैं। सीआरपीएफ को एक समान श्रेणीबद्ध तरीके से संचरित किया गया है लेकिन इसमें एक बड़ा बल है और इसे विभिन्न क्षेत्रों और क्षेत्रो में विभाजित किया गया है।Letsdiskuss

और पढ़े- सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में क्या अंतर है ?


0
0

Marketing Manager | पोस्ट किया


CRPF और BSF दोनों सेना भारत की सुरक्षा ही करती है | फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों का काम करने का तरीका अलग-अलग है | आज आपको CRPF और BSF में अंतर बताते हैं |



BSF :-
BSF को Border security Force कहा जाता है | BSF को first line defense भी कहते हैं | BSF "Border security " का area संभालते हैं | इसके साथ-साथ देश में होने वाले क्राइम को रोकना जैसे ड्रग्स स्मगलिंग, यदि कोई आतंकवादी देश की सुरक्षा को तोड़ कर अंदर आने की कोशिश करते हैं उन्हें रोकना, war होने की आपदा आने पर भीयह force काम करती हैं | बहार देश से अगर कोई रिफ्यूजी आते हैं तो उन्हें रोकने की जिमेदारी भी BSF की होती है |किसी भी प्रकार काillegalimmigration(आप्रवासन ) हो तो उसको रोकने के लिए BSF force अपनाबड़ा योगदान देतीहै | साथ ही भारतीय सेना के साथ मिलकर territorial area में पहरा देना भी BSF के काम में से एक होता है | BSF में कमांडो और पैरकमांडो भी होते हैं, जो illegal काम में रेडडालने का काम भी करते हैं |

Letsdiskuss
CRPF :-
CRPF को Central Reserve Police Force कहा जाता है | CRPF का एक काम दंगे फसाद को रोकने और किसी भी प्रकार की भीड़ को नियंत्रित करने का होता है | जितने भी आतंकी क्षेत्र हैं उन सभी में आतंकियों को रोकने व उन्हें खत्म करने का काम भी CRPF का होता है | जहाँ VIP को प्रोटेक्शन देने की बात है वहां पर भी CRPF का बड़ा ही योगदान होता है | किसी भी प्रकार की प्राकर्तिक आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने से लेकर रिलीफ ऑपरेशन तक यह अपनी एक विशेष भूमिका रखते हैं | भारत में होने वाले बड़े इलेक्शन में पूरी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी CRPF की होती है |

(Courtesy : Sandarbha )

दोनों सेना ही देश की रक्षा करने में जी जान लगा देती है | भारतीय सेना अपने देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और देश की सुरक्षा की पूरी तरह जिम्मेदारी इनकी होती है |


0
0

');