फेफड़ों को साफ करने के कुछ आसान तरीके इस प्रकार है :-
•फेफडे की सफाई करने के लिए आप पानी गर्म करिये और गर्म पानी का भाप लेने से फेफड़ों की सफाई अच्छे से हो जाती है, यह सबसे पुराना और सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है।
•फेफड़ों मे जमा बलगम, फेफड़ों मे सूजन को कम करने के लिए ग्रीन टी पीना चाहिए क्योंकि ग्रीन टी मे एन्टीऑक्सीडेट पाया जाता है, जो फेफड़ों मे जमे बलगम साफ करता है, तथा फेफड़ों का सूजन भी कम करने मे काफ़ी मददगार होता है।
Loading image...