फ्रेंडशिप डे का क्या इतिहास है?

| Updated on August 3, 2019 | News-Current-Topics

फ्रेंडशिप डे का क्या इतिहास है?

1 Answers
673 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on August 3, 2019

यह बात तो हम सभी जानते है के अगस्त के पहले Sunday को मनाया जाने वाला दोस्ती का यह दिन दोस्तों के लिए खास मायने रखता है, और सभी दोस्त इस दिन अपनी दोस्ती का इज़हार करते है और एक दूसरे के हाथों में फ्रेंडशिप बैंड बांधते है।


Loading image...(कर्टसी - https://www.jansatta.com/)

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्ते की जरूरत नहीं होती क्योंकि इस ज़मीन पर केवल दोस्ती का रिस्ता ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद अपने लिए चुनते है । जरा सोच कर देखिए बिना दोस्तों के जिंदगी कितनी बोरिंग सी लगती है और जिसका कोई दोस्त नहीं होता वह व्यक्ति कुछ अधूरा सा ही रहता है । हम किसके साथ अपने दिल की बात शेयर करते और बातों-बातों में किसकी टांग खींचते।


इसलिए आज हम आपको बताएँगे की फ्रेंडशिप डे आखिर अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है?


- दोस्ती के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन की शुरुआत साल 1919 में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल के सुझाव से हुई थी जिनके अनुसार हमें दोस्ती का दिन भी मनाया जाना चाहिए |


- साल 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी। इसे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था।

- इतना ही नहीं बल्कि साल 1997 में कार्टून किरदार विन्नी द पूह को संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती का अंतराष्ट्रीय दूत भी चुना।

- भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है, मगर दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफी पावन माना जाता है। इसलिए यह जुलाई के अंत में ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यूनाइटेड नेशंस भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा चुका है।


0 Comments