स्टार प्लस का टॉप शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब एक नया मोड़ गया है जहाँ नायरा ने कार्तिक को पुरु मामा की सच्चाई बताने का फैसला कर लिया है | क्योंकि अब वह भी उनकी परेशानियों का सामना कर रही है जो आज से पंद्रह साल पहले मानसी झेल रही थी लेकिन जब कार्तिक की दादी सुहासिनी गोयनका को यह बात पता चलती है की वह कार्तिक को पुरु का पूरा सच बताने वाली है तो उसे मना करती है और इस बात से परेशान हो कर नायरा रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है और परेशान होते हुए यह सोचती है की मानसी के लिए वह कुछ भी नहीं कर पा रही है |