Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अनीता कुमारी

Home maker | पोस्ट किया |


ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा कार्तिक को क्या बताने वाली है?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


स्टार प्लस का टॉप शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब एक नया मोड़ गया है जहाँ नायरा ने कार्तिक को पुरु मामा की सच्चाई बताने का फैसला कर लिया है | क्योंकि अब वह भी उनकी परेशानियों का सामना कर रही है जो आज से पंद्रह साल पहले मानसी झेल रही थी लेकिन जब कार्तिक की दादी सुहासिनी गोयनका को यह बात पता चलती है की वह कार्तिक को पुरु का पूरा सच बताने वाली है तो उसे मना करती है और इस बात से परेशान हो कर नायरा रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है और परेशान होते हुए यह सोचती है की मानसी के लिए वह कुछ भी नहीं कर पा रही है |


Letsdiskuss (Courtesy-iwmbuzz)
तभी वहां पर कार्तिक आ जाता है और नायरा को रोते हुए देख कर परेशान हो जाता है और पूछता है की क्या हुआ , कार्तिक के बहुत बार पूछने पर नायरा कार्तिक को बता देती है के पुरु ही वो इंसान है जिसने आज से पंद्रह साल पहले मानसी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी और अब यही सब मेरे साथ करने की कौशिश कर रहे है | लेकिन कुछ सबूत ना होने की वजह से कार्तिक और नायरा ने सोचा की वह बिना किसी सबूत के पुरु को कुछ नहीं कहेंगे |



1
0

| पोस्ट किया


यह रिश्ता क्या कहलाता है नाटक आप सभी ने तो देखा होगा जोकि स्टार प्लस का सबसे टॉप नाटकों में से एक है इस नाटक में अभी एक ट्विस्ट वाला है जिसने नायरा कार्तिक को कुछ बताने वाली है लेकिन क्या बताने वाली है चलिए इस आर्टिकल में चर्चा करते हैं। इस नाटक में एक नया मोड़ यह आने वाला है कि जिसमें नायरा कार्तिक को पुरु मामा की एक सच्चाई बताने वाली है लेकिन जब कार्तिक की दादी सुहासिनी गोयंका को यह बात पता चलती है तो वह नायरा को कार्तिक से सच्चाई बताने के लिए मना कर देती है। लेकिन नायरा कुछ गलत होते हुए नहीं देख सकती इसलिए वह कुछ दिनों बाद कार्तिक से सब कुछ बता देती है लेकिन उसके पास सबूत ना होने की वजह से अभी वह मामा को मेरे दोषी साबित नहीं कर पा रही है।

Letsdiskuss


0
0

');