ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा कार्त...

| Updated on June 26, 2023 | Entertainment

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा कार्तिक को क्या बताने वाली है?

2 Answers
2,561 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 19, 2019

स्टार प्लस का टॉप शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब एक नया मोड़ गया है जहाँ नायरा ने कार्तिक को पुरु मामा की सच्चाई बताने का फैसला कर लिया है | क्योंकि अब वह भी उनकी परेशानियों का सामना कर रही है जो आज से पंद्रह साल पहले मानसी झेल रही थी लेकिन जब कार्तिक की दादी सुहासिनी गोयनका को यह बात पता चलती है की वह कार्तिक को पुरु का पूरा सच बताने वाली है तो उसे मना करती है और इस बात से परेशान हो कर नायरा रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है और परेशान होते हुए यह सोचती है की मानसी के लिए वह कुछ भी नहीं कर पा रही है |


Loading image... (Courtesy-iwmbuzz)
तभी वहां पर कार्तिक आ जाता है और नायरा को रोते हुए देख कर परेशान हो जाता है और पूछता है की क्या हुआ , कार्तिक के बहुत बार पूछने पर नायरा कार्तिक को बता देती है के पुरु ही वो इंसान है जिसने आज से पंद्रह साल पहले मानसी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी और अब यही सब मेरे साथ करने की कौशिश कर रहे है | लेकिन कुछ सबूत ना होने की वजह से कार्तिक और नायरा ने सोचा की वह बिना किसी सबूत के पुरु को कुछ नहीं कहेंगे |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 25, 2023

यह रिश्ता क्या कहलाता है नाटक आप सभी ने तो देखा होगा जोकि स्टार प्लस का सबसे टॉप नाटकों में से एक है इस नाटक में अभी एक ट्विस्ट वाला है जिसने नायरा कार्तिक को कुछ बताने वाली है लेकिन क्या बताने वाली है चलिए इस आर्टिकल में चर्चा करते हैं। इस नाटक में एक नया मोड़ यह आने वाला है कि जिसमें नायरा कार्तिक को पुरु मामा की एक सच्चाई बताने वाली है लेकिन जब कार्तिक की दादी सुहासिनी गोयंका को यह बात पता चलती है तो वह नायरा को कार्तिक से सच्चाई बताने के लिए मना कर देती है। लेकिन नायरा कुछ गलत होते हुए नहीं देख सकती इसलिए वह कुछ दिनों बाद कार्तिक से सब कुछ बता देती है लेकिन उसके पास सबूत ना होने की वजह से अभी वह मामा को मेरे दोषी साबित नहीं कर पा रही है।

Loading image...

0 Comments