Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


कानपुर हिंसा में आपकी क्या राय है ?


2
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


कानपुर में जिस तरह की हिंसा हुई बहुत ही शर्मनाक है । किसी भी राज्य में इस तरह की हिंसा नही होनी चाहिए । वह भी उस समय जब देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति , राज्यपाल , मुख्यमंत्री समेत देश के कई जानें मानें लोग आए हो ।

भारत हमेशा से ही शांति प्रिय देश रहा है । लेकिन कुछ मजहबी लोग, कुछ राजनीति से जुड़े लोग आज इस देश में दंगा करवाकर अपनी रोटी सेकना चाहते है । हम आजादी के पहले से देखते है कि मुस्लिम हिंदू का सपोर्ट करते थे , हिंदू मुस्लिम का लेकिन चंद कुछ लोगों की वजह से आज हिंसा भड़क रही है । अगर हम कानपुर की हिंसा की बात करें तो यह पूरी तरह से फिक्स प्लान था क्योंकि लोगों को यह पता था कि दंगा वाले दिन प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति आने वाले है । दंगाई , दंगा करके यह दिखना चाहते थे कि मुस्लिम समुदाय के लोग अब इस देश में शांत नही रहने वाले । ऐसे लोगों से इस देश को बचाना है । क्योंकि इस तरह के लोग मजहबी रंग देकर , गरीब लोगों को परेशान करते है ।

Letsdiskuss

कानपुर दंगे में सबसे ज्यादा कोई नाम सामने है तो वह है नूपुर शर्मा का लेकिन क्या नूपुर शर्मा के द्वारा दिया हुआ बयान गलत था । क्या कोई किसी धर्म का मजाक उड़ाता रहेगा और हम शांति से सुनते रहेंगे। आखिर इस दंगे की शुरूवात कहां से हुई हमें सबसे पहले उसको समझा है । क्या नूपुर शर्मा का दिया हुआ बयान इतना खतरनाक था की दंगा भड़क गया लेकिन उन लोगों का क्या जो आए दिन शिवलिंग का मजाक उड़ा रहें है ।


भारत ऐसा देश है जो सभी धर्म से प्यार करता है । कोई भी धर्म हो वो हमेशा से इसकी इज्जत करता है । तभी इसने देखा जाए तो धर्म के खिलाफ बोलने पर ही नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाल दिया गया है । लेकिन इन लोगों का क्या जो आज भी हिंदू लोगों के खिलाफ जहर उगल रहें है , उनका क्या जो आज भी हिंदू की आस्था के साथ खेल रहें है । हमें इस तरह के लोगों पर समय रहते करवाई करने की जरूरत है । नही तो एक समय ऐसा आएगा जब देश में केवल हिंसा होगी ।


1
0

');