कभी भी कोई प्राकर्तिक आपदा हमे बता कर नहीं आती है, इसलिए ऐसे समय के लिए हमे पहले से ही तैयार रहना चाहिए | ऐसी परिस्थतियों में लोग बहुत परेशान हो जाते है और घबरा जाते हैं, इसलिए यह जानना बहुत जरुरी हैकि ऐसे वक़्त में आप कैसे संयम बनाएं रखें और आपको भूकंप जैसी परिस्थतियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए |
Loading image... (courtesy-Eos)
भूकंप से बचने के उपाय
1- जब भी आप भूकंप जैसी परिस्थति महसूस करें सबसे पहले घर के सभी बिजली के स्विच को बंद कर दें |
2- भूकंप महसूस होते ही घर से सीधा बाहर निकलकर चले जाएं, और अगर किसी कारण आपकीगली काफी पतली है और दोनों तरफ बड़ी - बड़ी इमारतें बनी हों, तो बाहर निकलने से कोई फायदा नहीं होगा, ऐसी स्थति में आप घर में ही सुरक्षित ठिकाना ढूंढ लें |
3- अगर आपको बहुत ज्यादा डर लग रहा हो तो आप कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं |
4 - अगर आप घर से बाहर निकल गए है तो कभी भी किसी बिजली, या टेलीफोन के खंभे के नीचे ना खड़े हो ऐसा नुकसानदेह हो सकता है|
5- भूकंप जैसी स्थतियों में आप लिफ्ट का इस्तेमाल कभी न करें |
6- भूकंप आने पर हमेशा घर की दरवाज़े खिड़कियां खुली रखें |