Others

भूकंप से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करने...

R

Ram kumar

| Updated on April 5, 2023 | others

भूकंप से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए ?

4 Answers
1,083 views
S

@sandeepsingh8307 | Posted on February 20, 2019

कभी भी कोई प्राकर्तिक आपदा हमे बता कर नहीं आती है, इसलिए ऐसे समय के लिए हमे पहले से ही तैयार रहना चाहिए | ऐसी परिस्थतियों में लोग बहुत परेशान हो जाते है और घबरा जाते हैं, इसलिए यह जानना बहुत जरुरी हैकि ऐसे वक़्त में आप कैसे संयम बनाएं रखें और आपको भूकंप जैसी परिस्थतियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए |


Loading image... (courtesy-Eos)


भूकंप से बचने के उपाय

1- जब भी आप भूकंप जैसी परिस्थति महसूस करें सबसे पहले घर के सभी बिजली के स्विच को बंद कर दें |

2- भूकंप महसूस होते ही घर से सीधा बाहर निकलकर चले जाएं, और अगर किसी कारण आपकीगली काफी पतली है और दोनों तरफ बड़ी - बड़ी इमारतें बनी हों, तो बाहर निकलने से कोई फायदा नहीं होगा, ऐसी स्थति में आप घर में ही सुरक्ष‍ित ठिकाना ढूंढ लें |

3- अगर आपको बहुत ज्यादा डर लग रहा हो तो आप कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं |

4 - अगर आप घर से बाहर निकल गए है तो कभी भी किसी बिजली, या टेलीफोन के खंभे के नीचे ना खड़े हो ऐसा नुकसानदेह हो सकता है|

5- भूकंप जैसी स्थतियों में आप लिफ्ट का इस्तेमाल कभी न करें |

6- भूकंप आने पर हमेशा घर की दरवाज़े खिड़कियां खुली रखें |

0 Comments

@srrishtivarma1541 | Posted on May 3, 2019

भूकंप एक प्राकर्तिक घटना है और अगर इस घटना को पुराणों के अनुसार माना जाये तो कहा जाता है कि पृथ्वी विष्णु भगवान के अवतार वराह के नाक पर रखी है | वहीं विज्ञान की माने तो धरती के अंदर कई सारे पदार्थ है, जब सारे पदार्थ एक साथ मिलते हैं तो धरती के अंदर गर्मी बढ़ जाती है और पदार्थ पिघल कर दूसरी तरफ को जाता है , तभी भूकंम्प आता है | चलिए ये तो विज्ञान और पुराणों की बात अब जानते हैं भूकंप से बचने के उपायों के बारें में |


भूकंप आने पर तुरंत ये उपाय किए जाने चाहिए-

1- जब भी भूकंप की स्थिति लगे तो सबसे पहले अपने मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में हों तो जल्दी ही वहाँ से निकल कर बाहर आ जाएं |

2- भूकंप की स्थिति में किसी सेफ जगह देखिए जहाँ कोई खतरा न हो |

3- भूकंप होने पर कभी किसी बिल्डिंग या बिजली के खंम्बे के पास कभी खड़े न हो |

4- अगर आप बिल्डिंग में हैं तो कभी भूकंप की स्थिति में लिफ्ट से न उतरे सीढ़ी का प्रयोग करें |

5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर के सभी बिजली के स्विच को ऑफ कर दें |

6- अगर आप ऐसी जगह हैं जहां से तुरंत बाहर आ पाना मुश्किल है तो किसी मजबूत चीज़ को कस कर पकड़ लें |

Loading image... (Courtesy : Los Angeles Times )


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 3, 2023

भूकंप से बचने के लिए कुछ उपाय -


•भूकंप से बचने के लिए आप घर से बाहर निकालकर किसी खुले मैदान मे जाकर बैठ जाये लेकिन इस बात खास ख्याल रखे कि खुले मैदान मे जहाँ पर बैठ रहे वहां आस -पास पेड़ ना हो।

•भूकंप के झटके से बचने के लिए आप आपने घर के किसी मजबूत टेबल के निचे बैठे जाये,ज़ब तक भूकंप के झटके आने बंद नहीं हो जाते है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 4, 2023

भूकंप से बचने के लिए क्या क्या उपाय अपनाना चाहिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

आपने देखा होगा जब भी भूकंप के झटके आते हैं तो लोग घबरा जाते हैं तथा सही निर्णय नहीं ले पाते तो मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि आपको घबराना बिल्कुल नहीं है बल्कि आपको कुछ इन उपायों को अपनाना है ताकि आप भूकंप के झटके से सुरक्षित रह सकें।

जब भी आप घर के बाहर निकले तो कभी भी पेड़ पौधे या बिजली के खंभे के नीचे खड़े ना हो

भूकंप आने पर आप अपने घर से बाहर निकल जाएं और खुले मैदान पर जाकर बैठ जाएं लेकिन ध्यान रहे कि वहां पर किसी भी प्रकार की कोई पेड़ पौधे ना हो।Loading image...

0 Comments