Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया |


लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग को छुडाने के लिए हमें कौन से तरीके अपनाना चाहिए?


37
0




| पोस्ट किया


अगर आप लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग कपड़े से छुड़ाना चाहते हैं तो कपड़े को 20 मिनट के लिए सर्फ में डालकर कपड़े को एक बाल्टी में भिगो दीजिए अगर दाग फिर भी नहीं छूटता है तो आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं दाग वाली जगह पर सिरका उसे रगड़ दीजिए तो दाग निकल जाते हैं।

लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग छुड़ाने के लिए हम टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं कपड़े में जहां पर नेल पॉलिश के लिपस्टिक का दाग लगा है यहां पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा लीजिए और फिर उसे अच्छे से रगड़ दीजिए कुछ ही देर में दाग बिल्कुल साफ हो जाता है।Letsdiskuss

और पढ़े- लिपस्टिक में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?


16
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


लिपस्टिक और नेट पालिश के दाग यदि कपड़ो मे लग जाता है तो दाग को छुड़ाने के लिए नीबू और नमक को दाग वाली जगह पर रगड़ने से कपडे का दाग निकाल जाता है।

• लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग निकालने के लिए दुथपेस्ट का भी इस्तमाल करने से कपडे के दाग साफ हो जाते है,दुथपेस्ट को दाग वाले हिस्से लगाकर रड़गने से कुछ मिनट बाद दाग साफ हो जाता है।

• हेयरस्प्रे का उपयोग लोग हेयरस्टाइल बनाने के लिये किया जाता है,तो आप हेयरस्प्रे के द्वारा लिपस्टिक और नेल पोलिश के दाग वाले हिस्से मे हेयरस्प्रे 10-20मिनट के लिये लगाकर रख दीजिये फिर गर्म पानी से कपड़े को धो दीजिये फिर देखिये दाग अच्छे से साफ हो जायेगा।Letsdiskuss

ये भी पढ़े- हमें एक्सपाइरी लिपस्टिक के बारे में कैसे पता चलता है ?


16
0

| पोस्ट किया


अगर गलती से कपड़ों पर नेल पॉलिश या लिपस्टिक का दाग लग जाए तो हम उसको कैसे साफ करें l आईए जानते हैं , नेल पॉलिश जो लिपस्टिक के दाग इतने पक्के होते हैं कि वह साबुन या डिटर्जेंट से तो आसानी से नहीं छुट्टी हैं l और कपड़ों को हम ड्राई क्लीन करवाना पड़ता है लिए हम जानते हैं कि घर पर ही इसे कैसे साफ कर सकते हैं l पेट्रोलियम जेली इस तरह के दाग हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है

आप सेविंग क्रीम का उपयोग करके भी कपड़ों से इन जिद्दी दागों को हटा सकते हैं l अमोनिया और बेकिंग सोडा को साथ में मिलकर इन जिद्दी दागों पर लगाने से भी दाग आसानी से छूट जाते हैं l लिपस्टिक का दाग लग जाए तो अल्कोहल डालकर साफ करने से भी आसानी से साफ हो जाता है l तुम जितनी दागों को साफ करने के लिए हम सिरका का प्रयोग भी कर सकते हैं l कपड़ों पर नेल पॉलिश गिर जाए तो नेल पॉलिश रिमूवर भी जिद्दी दाग को हटाने में हमारी मदद कर सकता है इन प्रयोगों को करके हम अपने कपड़ों को साफ कर सकते हैं l

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


मैंने देखा है कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनके कपड़ों पर आए दिन लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग लग जाता है और बहुत मेहनत करने के बाद भी यह दाग आसानी से नहीं निकल पाते हैं तो आज मैं उन लोगों के लिए यहां पर कुछ उपाय बताने जा रही हूं जिनको अपना कर आप आसानी से लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग को छुड़ा सकते हैं।

  • यदि आपके कपड़ों पर नेल पॉलिश का दाग लग जाए तो उसे हटाने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कॉटन की मदद से दाग वाली जगह को पूरी तरह लगा लें। अब इसे आराम से रगड़े। फिर इसे नॉर्मल वॉश कर लें।
  • इसके अलावा आप नेल पॉलिश रिमूवर की सहायता से कपड़ों पर लगे लिपस्टिक और नाखून के दाग को आसानी से छुड़ा सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा उपाय है।

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग क़ो छुड़ाने के लिए हम अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले जिस कपड़े मे लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग लग जाते है उस कपड़े मे अल्कोहल क़ो डालकर 5-10मिनट तक रगड़ने से दाग निकल जाते है तो कपड़े क़ो पानी मे डालकर धोकर कपड़े क़ो धुप मे डालकर सुखवा ले।


लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग छुड़ाने के लिए केरोसीन तेल और नीबू का भी इस्तेमाल कर सकते है, कपड़े मे जिस जगह दाग लग जाता है उसमे केरोसीन तेल और नीबू का रस लगाकर रगड़ने से दाग निकल जाते है।

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि लिपस्टिक और नेल पॉलिश सूखने के पहले यदि हम कपड़ों को पकड़ लेते हैं तो उनमें दाग लग जाते हैं ऐसे में लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग कपड़े में लगने पर दाग को छुड़ाने के लिए हमें कौन से तरीके अपनाने चाहिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे यदि आपके कपड़ों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश लग जाता है तो आप गर्म पानी में डिटर्जेंट डाल कर दो सकते हैं इससे लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग निकल जाएगा और यदि फिर भी दाल नहीं निकलता है तो आप नेल रिमूवर पहले कपड़े में लगाएं और नेल रिमूवर लगाने के बाद दाग निकल जाएगा और इसके बाद आप फिर से डिटर्जेंट से धूल दीजिए दाग साफ हो जाएगा

Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग को छुडाने के लिए हमें घरेलू तरीके अपनाना चाहिए।

  • यदि आपके कपड़े में लिपस्टिक या नेल पॉलिश का दाग लग जाता है तो आप इसे अल्कोहल के द्वारा निकाल सकते हैं जिस जगह पर कपड़े में दाग लगा हो वहां पर रुई की मदद से अल्कोहल उस जगह पर लगाकर रगड़े और फिर उसे साफ पानी से धो लें इससे दाग निकल जाएगा।
  • सेविंग क्रीम की मदद से लिपस्टिक या नेल पॉलिश के दाग को निकाल सकते हैं इसके लिए आपके कपड़े पर जिस जगह दाग लगा हो वहां पर सेविंग क्रीम लगाकर ब्रश से रगड़ दीजिए और साफ पानी से दो दीजिए इससे दाग साफ हो जाएगा।
  • लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग को हटाने के लिए आप व्हाइट विनेगर का भी उपयोग कर सकते हैं विनेगर में माइल्ड एसिड होता है जो कपड़े में लगे किसी भी तरह के दाग को हटा सकता है तो जिस जगह पर कपड़े में दाग लगा हो वहां पर विनेगर लगा दीजिए और ब्रश से साफ कर दीजिए फिर पानी में धो दीजिए दाग साफ हो जायेंगे।

Letsdiskuss


15
0

');