लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगन...

S

| Updated on November 10, 2023 | Health-beauty

लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग को छुडाने के लिए हमें कौन से तरीके अपनाना चाहिए?

7 Answers
603 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 18, 2021

लिपस्टिक और नेट पालिश के दाग यदि कपड़ो मे लग जाता है तो दाग को छुड़ाने के लिए नीबू और नमक को दाग वाली जगह पर रगड़ने से कपडे का दाग निकाल जाता है।

• लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग निकालने के लिए दुथपेस्ट का भी इस्तमाल करने से कपडे के दाग साफ हो जाते है,दुथपेस्ट को दाग वाले हिस्से लगाकर रड़गने से कुछ मिनट बाद दाग साफ हो जाता है।

• हेयरस्प्रे का उपयोग लोग हेयरस्टाइल बनाने के लिये किया जाता है,तो आप हेयरस्प्रे के द्वारा लिपस्टिक और नेल पोलिश के दाग वाले हिस्से मे हेयरस्प्रे 10-20मिनट के लिये लगाकर रख दीजिये फिर गर्म पानी से कपड़े को धो दीजिये फिर देखिये दाग अच्छे से साफ हो जायेगा।Loading image...

ये भी पढ़े- हमें एक्सपाइरी लिपस्टिक के बारे में कैसे पता चलता है ?

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 21, 2021

अगर आप लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग कपड़े से छुड़ाना चाहते हैं तो कपड़े को 20 मिनट के लिए सर्फ में डालकर कपड़े को एक बाल्टी में भिगो दीजिए अगर दाग फिर भी नहीं छूटता है तो आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं दाग वाली जगह पर सिरका उसे रगड़ दीजिए तो दाग निकल जाते हैं।

लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग छुड़ाने के लिए हम टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं कपड़े में जहां पर नेल पॉलिश के लिपस्टिक का दाग लगा है यहां पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा लीजिए और फिर उसे अच्छे से रगड़ दीजिए कुछ ही देर में दाग बिल्कुल साफ हो जाता है।Loading image...

और पढ़े- लिपस्टिक में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?

2 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 13, 2023

लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग क़ो छुड़ाने के लिए हम अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले जिस कपड़े मे लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग लग जाते है उस कपड़े मे अल्कोहल क़ो डालकर 5-10मिनट तक रगड़ने से दाग निकल जाते है तो कपड़े क़ो पानी मे डालकर धोकर कपड़े क़ो धुप मे डालकर सुखवा ले।


लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग छुड़ाने के लिए केरोसीन तेल और नीबू का भी इस्तेमाल कर सकते है, कपड़े मे जिस जगह दाग लग जाता है उसमे केरोसीन तेल और नीबू का रस लगाकर रगड़ने से दाग निकल जाते है।

Loading image...

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 14, 2023

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि लिपस्टिक और नेल पॉलिश सूखने के पहले यदि हम कपड़ों को पकड़ लेते हैं तो उनमें दाग लग जाते हैं ऐसे में लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग कपड़े में लगने पर दाग को छुड़ाने के लिए हमें कौन से तरीके अपनाने चाहिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे यदि आपके कपड़ों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश लग जाता है तो आप गर्म पानी में डिटर्जेंट डाल कर दो सकते हैं इससे लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग निकल जाएगा और यदि फिर भी दाल नहीं निकलता है तो आप नेल रिमूवर पहले कपड़े में लगाएं और नेल रिमूवर लगाने के बाद दाग निकल जाएगा और इसके बाद आप फिर से डिटर्जेंट से धूल दीजिए दाग साफ हो जाएगा

Loading image...

2 Comments
K

@kajalyadav3490 | Posted on November 2, 2023

अगर गलती से कपड़ों पर नेल पॉलिश या लिपस्टिक का दाग लग जाए तो हम उसको कैसे साफ करें l आईए जानते हैं , नेल पॉलिश जो लिपस्टिक के दाग इतने पक्के होते हैं कि वह साबुन या डिटर्जेंट से तो आसानी से नहीं छुट्टी हैं l और कपड़ों को हम ड्राई क्लीन करवाना पड़ता है लिए हम जानते हैं कि घर पर ही इसे कैसे साफ कर सकते हैं l पेट्रोलियम जेली इस तरह के दाग हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है

आप सेविंग क्रीम का उपयोग करके भी कपड़ों से इन जिद्दी दागों को हटा सकते हैं l अमोनिया और बेकिंग सोडा को साथ में मिलकर इन जिद्दी दागों पर लगाने से भी दाग आसानी से छूट जाते हैं l लिपस्टिक का दाग लग जाए तो अल्कोहल डालकर साफ करने से भी आसानी से साफ हो जाता है l तुम जितनी दागों को साफ करने के लिए हम सिरका का प्रयोग भी कर सकते हैं l कपड़ों पर नेल पॉलिश गिर जाए तो नेल पॉलिश रिमूवर भी जिद्दी दाग को हटाने में हमारी मदद कर सकता है इन प्रयोगों को करके हम अपने कपड़ों को साफ कर सकते हैं l

Loading image...

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on November 8, 2023

लिपस्टिक और नेल पालिश के दाग कपडे मे लगने पर दाग को छुडाने के लिए हमें घरेलू तरीके अपनाना चाहिए।

  • यदि आपके कपड़े में लिपस्टिक या नेल पॉलिश का दाग लग जाता है तो आप इसे अल्कोहल के द्वारा निकाल सकते हैं जिस जगह पर कपड़े में दाग लगा हो वहां पर रुई की मदद से अल्कोहल उस जगह पर लगाकर रगड़े और फिर उसे साफ पानी से धो लें इससे दाग निकल जाएगा।
  • सेविंग क्रीम की मदद से लिपस्टिक या नेल पॉलिश के दाग को निकाल सकते हैं इसके लिए आपके कपड़े पर जिस जगह दाग लगा हो वहां पर सेविंग क्रीम लगाकर ब्रश से रगड़ दीजिए और साफ पानी से दो दीजिए इससे दाग साफ हो जाएगा।
  • लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग को हटाने के लिए आप व्हाइट विनेगर का भी उपयोग कर सकते हैं विनेगर में माइल्ड एसिड होता है जो कपड़े में लगे किसी भी तरह के दाग को हटा सकता है तो जिस जगह पर कपड़े में दाग लगा हो वहां पर विनेगर लगा दीजिए और ब्रश से साफ कर दीजिए फिर पानी में धो दीजिए दाग साफ हो जायेंगे।

Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 9, 2023

मैंने देखा है कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनके कपड़ों पर आए दिन लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग लग जाता है और बहुत मेहनत करने के बाद भी यह दाग आसानी से नहीं निकल पाते हैं तो आज मैं उन लोगों के लिए यहां पर कुछ उपाय बताने जा रही हूं जिनको अपना कर आप आसानी से लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग को छुड़ा सकते हैं।

  • यदि आपके कपड़ों पर नेल पॉलिश का दाग लग जाए तो उसे हटाने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कॉटन की मदद से दाग वाली जगह को पूरी तरह लगा लें। अब इसे आराम से रगड़े। फिर इसे नॉर्मल वॉश कर लें।
  • इसके अलावा आप नेल पॉलिश रिमूवर की सहायता से कपड़ों पर लगे लिपस्टिक और नाखून के दाग को आसानी से छुड़ा सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा उपाय है।

Loading image...

2 Comments