ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आजम खान ने क्या...

R

| Updated on May 22, 2019 | News-Current-Topics

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आजम खान ने क्या सवाल उठाएं?

1 Answers
680 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on May 22, 2019

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान अपने एक और बयान को लेकर वापिस सुर्खियों मे बने हुए है। हाल ही में उन्होंने कहा की अगर रामपुर से वो तीन लाख मत से नहीं जीतते तो इसका मतलब पुरे देश में ईवीएम में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। गौरतलब है की ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्ष काफी एकजुट हो चुका है और इलेक्शन कमीशन पर हल्ला बोलने की तैयारी में लगा हुआ है।


रामपुर से सपा के प्रत्याशी आजम खान का मुकाबला अभिनेत्री जयाप्रदा से है जो की इस सीट से भाजपा की प्रत्याशी है। जब सारे देश में चुनाव खत्म हो गया है, और अब रिजल्ट आने को कुछ ही वक्त बाकी है, ईवीएम की सुरक्षा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।

Article image सौजन्य: एबीपी भारत

इसी बयान और प्रति बयानों के बीच उत्तरप्रदेश में कुछ जगहों पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के वीडियो भी वायरल हुए है, जो कहीं ना कहीं आजम खान की इस बात को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करता है। पिछले काफी दिनों से इलेक्शन कमीशन को ईवीएम और नेताओ को नोटिस भेजने की बात को लेकर निशाना बनाया जा रहा है और अब ईवीएम की सुरक्षा में चूक कहीं ना कहीं फेर एंड फ्री इलेक्शन की हकीकत से कोसो दूर मालूम पड़ रहा है जिसका नुकसान आनेवाले दिनों में पुरे देश को उठाना पड़ सकता है।


0 Comments