ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आजम खान ने क्या सवाल उठाएं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आजम खान ने क्या सवाल उठाएं?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान अपने एक और बयान को लेकर वापिस सुर्खियों मे बने हुए है। हाल ही में उन्होंने कहा की अगर रामपुर से वो तीन लाख मत से नहीं जीतते तो इसका मतलब पुरे देश में ईवीएम में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। गौरतलब है की ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्ष काफी एकजुट हो चुका है और इलेक्शन कमीशन पर हल्ला बोलने की तैयारी में लगा हुआ है।


रामपुर से सपा के प्रत्याशी आजम खान का मुकाबला अभिनेत्री जयाप्रदा से है जो की इस सीट से भाजपा की प्रत्याशी है। जब सारे देश में चुनाव खत्म हो गया है, और अब रिजल्ट आने को कुछ ही वक्त बाकी है, ईवीएम की सुरक्षा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।

Letsdiskuss सौजन्य: एबीपी भारत

इसी बयान और प्रति बयानों के बीच उत्तरप्रदेश में कुछ जगहों पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के वीडियो भी वायरल हुए है, जो कहीं ना कहीं आजम खान की इस बात को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करता है। पिछले काफी दिनों से इलेक्शन कमीशन को ईवीएम और नेताओ को नोटिस भेजने की बात को लेकर निशाना बनाया जा रहा है और अब ईवीएम की सुरक्षा में चूक कहीं ना कहीं फेर एंड फ्री इलेक्शन की हकीकत से कोसो दूर मालूम पड़ रहा है जिसका नुकसान आनेवाले दिनों में पुरे देश को उठाना पड़ सकता है।



0
0

');