Media specialist | पोस्ट किया | शिक्षा
Teacher | पोस्ट किया
CBSE सभी हाईस्कूल के छात्रों के लिए एक खुशखबरी ले कर आया है जिसमें बताया गया है की अब किसी भी छात्र को सर्टिफिकेट और मार्कशीट के लिए अलग - अलग समय पर नहीं आना होगा, CBSE के नए नियम के अनुसार अब सभी हाईस्कूल के छात्रों को सर्टिफिकेट और मार्कशीट एक साथ एक ही समय पर प्रोवाइड करवाई जाएगी |
(courtesy-EducationWorld)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ज़ारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इस बात की घोषणा की गयी की साल 2019 से सीबीएससी 10वीं के प्रमाणपत्र और मार्कशीट के लिए एक ही दस्तावेज जारी करेगा। जिसमें सभी बच्चों को प्रमाणपत्र और मार्कशीट एक साथ संयोजित होकर मिलेगी। बोर्ड परीक्षा द्वारा इस नए नियम को सरकार ने भी मंज़ूरी दें दी है | जारी किए गए दस्तावेज को मूल प्रमाण पत्र की तरह माना जाएगा तथा छात्रों को डुप्लिकेट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए बोर्ड द्वारा अधिसूचित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। हाला की यह नियम केवल दसवीं के छात्रों के लिए ही है , 12वीं के छात्रों को मार्कशीट और प्रमाण पत्र के लिए अलग-अलग ही मिलेंगे |
(courtesy-pragativadi)
साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2020 की योजना बनाते हुए बताया की अगर किसी बच्चे की कम्पार्टमेंट आ जाएं तो सभी कम्पार्टमेंट उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पूरे तीन मौके दिए जाएंगे और असफल होने वाले बच्चों को अगले वर्ष परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी |
0 टिप्पणी