रात की बची रोटियों से क्या कुछ विशेष बना...

| Updated on April 10, 2023 | Food-Cooking

रात की बची रोटियों से क्या कुछ विशेष बनाया जा सकता है ?

4 Answers
1,036 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on February 24, 2018

रोटी नूडल्स (Roti Noodles) एक बहोत ही स्वादिष्ट और लज़ीज़ इंडो-चायनिस मेन कोर्स रेसिपी (Main Course Recipe) है जो हर कोई आसानी से अपने घर बना सकता है | मुख्य रूप से इस चपाती नूडल्स (Chapati Noodles) को ताज़ी पकी हुई रोटी या बसी रोटी, प्याज, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, अदरक, लहसुन और कुछ मसालों से बनाया जाता है | बनाने में यह बहोत ही आसान होता है साथ ही साथ कुछ ही मिनटों में बन भी जाता है | स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह नूडल्स स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होती है |

रोटी नूडल्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :-

पकी हुई या रात की बची हुई रोटियां, पतली कटी प्याज ,पतली कटी पत्ता गोभी ,पतली कटी शिमला मिर्च , कटे लहसुन और अदरक,शिरका, सोया सॉस ,टोमेटो केचप ,अजीनोमोटो , चीनी ,मकई के आटे का घोल ,ऑरेंज फ़ूड कलर, हरा धनिया ,स्वाद अनुसार नमक ,तेल |

रोटी नूडल्स बनाने का तरीका :-

सबसे पहले रोटी को लेके उसका रोल बना ले फिर चाकू से उसे नूडल्स की तरह लम्बा-लम्बा काट ले और फिर कटी रोटी को एक तरफ रख के रोटी नूडल्स बनाने की तैयारी करे | अब एक पेन में तेल गर्म करे फिर उसमे बारीक़ कटे अदरक लहसुन को डाले और गैस की आंच तेज रखे फिर उसमे कटी पत्ता गोभी, शिमला मिर्च और प्याज को डालकर सभी को तेज आंच पे सोते करे ,अब उसमे स्वाद अनुसार नमक डाले फिर उसमे सोया सॉस, विनेगर, अजिनोमोटो, टॉमेटो केचअप, चीनी, 2-3 बड़े चम्मच जितना पानी और ऑरेन्ज रेड फ़ूड कलर डाले फिर उसमे मकई के आटे का घोल डाले जिससे एक बाइंडिंग मिल जाएगी | अब उसमे रोटी को डाले और उसे अच्छे से सभी मसालो के साथ टॉस करे फिर उसे एक मिनट पकाने के बाद गैस बंध करे और रोटी नूडल्स को गरमा गर्म सर्व करे, तो तैयार है रोटी नूडल्स |


Loading image...


0 Comments
K

@komalverma6596 | Posted on April 12, 2018

घर में अक्सर रोटियां बच जाती है | कभी ज्यादा रोटी बन गए या कभी किसी ने खाना नहीं खाया तो ये हर घर की परेशानी है | और फिर बची हुए रोटी कुछ लोग खा लेते है पर कुछ लोग उसको नहीं कहते और अलग कर देते है | आप बची हुए रोटी का कुछ मीठा भी बना सकते है | आज हम आपको हम बताते है आप बची हुए रोटी का मीठे में कैसे बनाए और वो भी आसानी से |

सामग्री :-
बची हुए रोटी ,घी,चीनी,सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ),सौंप |

विधि :-
पहले आप रात की बची हुए रोटी को अपने दोनों हाथ से अच्छी तरह तोड़ ले और बहुत बारीक़ कर दे | उसके बाद आप एक कड़ाई में घी डाले ,जैसे ही घी गरम हो जाए उसमे सौंप दाल दे ,फिर उसमे बारीक़ की हुए रोटी दाल दे |

उसको अच्छी तरह मिलाए | फिर उसमे थोड़ा सा घी और ऊपर से दाल से जब घी और रोटी सही से मिक्स हो जाए तो उसमे चीनी डालकर ठीक से मिला दे |

गैस बंद कर दे और उसमे सूखा कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर सर्व करे | ये जितना बनाने में आसान है उतना ही खाने में स्वादिष्ट है |

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 8, 2023

सभी के घरो मे रात की रोटियां बच जाती है, तों ऐसे मे कोई बासी रोटी नहीं खाना चाहता है तों चलिए हम आपको बची हुयी रात की रोटियों से रोटी टिका बनाने की कुछ विशेष रेसिपी बतायेंगे जिससे सभी लोग रोटी टिका खाना पसंद करने लगगे -

रोटी टिका के लिए समाग्री -

बची हुयी रोटियां
उबले हुये आलू
हरी मिर्च 1( कटी हुई )
प्याज़ 1( कटी हुई )
चाट मसाला पाउडर 1 चम्मच
हरी धनिया (कटी हुयी )
नीबू
तेल
तेल

रोटी टिका बनाने की रेसिपी -

सबसे पहले बची हुयी रोटियां क़ो मिक्सी मे पीसकर चुरा बना ले,अब चुरे मे उबले हुये आलू क़ो मैश कर लीजिए तथा कटी हुई हरी मिर्च,प्याज, हरी धनीया, नीबू का रस सभी समाग्री क़ो अच्छी तरह मिक्स कर ले और हल्का पानी डालकर आटे की तरह गूथ ले, अब हाथो से छोटी -छोटी टिक्की बना ले और इन टिक्की क़ो तवे मे तेल लगाकर सेक ले इस तरह से रोटी की टिक्की बनकर तैयार हो जाती है, गरमा गर्म रोटी की टिक्की हरी चटनी के साथ सर्व करे।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 9, 2023

हर किसी के घर में रोटी बच जाती है तो लोग उसे फेंक देते हैं। रोटी का अपमान करना हमारी भारतीय संस्कृति मैं बहुत बड़ा पाप समझा जाता है ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे की बची हुई रोटी का आप क्या बना सकते हैं ताकि घर के सभी लोगों से बड़े चाव के साथ खा ले।

आप बची हुई रोटी का स्वादिष्ट रोटी चिल्ला बना सकते हैं, रोटी पोहा, पनीर पराठा, रोटी उपमा और रोटी सैंडविच जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं। जिसे केवल आप ही नहीं बल्कि आपके घर के सभी लोग बड़े चाव के साथ खा लेंगे।

Loading image...

0 Comments