Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


अपराध को दूर करने के लिए रेलवे ने क्या कदम उठाये ?


2
0




Media specialist | पोस्ट किया


रेलवे स्टेशन पर अपराध को रोकने के लिए सरकार ने अब कड़े और सशक्त कदम उठाने का फैसला किया है , जिसके लिए 200 से ज्यादा railway stations पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं शुरू करने का फैसला किया है जिसके तहत यात्रियों को स्टेशन पर आने से पहले भीं चेक किया जाएगा और स्टेशन से बाहर निकलते वक़्त भी |

Letsdiskuss
इस पूरे नए सिस्टम की सेवा को सबसे पहले उत्तर प्रदेश, प्रयागराज और कर्नाटका के हुबली रेलवे स्टेशन पर शुरू की जायेगी | रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने बताया की इस तकनीक के लिए हम पहले से अधिक सुरक्षित तकनीकों का इस्तेमाल करेंगे और हम सीमित entry और exit point बनाएंगे , और आपको बता दे की इसमें रियल टाइम फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर भी होगा | इस नए सिस्टम की शुरुआत प्रयागराज से की जायेगी क्योंकि कुम्भ मेले को देखने के लिए भारी तादाद में लोग आएंगे और इस सिस्टम की जांच तब ठीक तरह से हो पाएगी |

इस सिस्टम के लिए भी यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह ठीक ट्रेन खुलने से आधा घंटा पहले ही स्टेशन पर पहुँचना होगा | साथ ही रेलवे ने इस बात की भी पुष्टि किहैं की अगर कोई यात्री देर से आया तो बिना सुरक्षा जांच के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जायेग़ा |


0
0

');