Occupation | पोस्ट किया
अगर आँखों मे गलती से फेवीक्विक चला जाये तो आँखों मे ठंडे पानी के छींटे मरे इससे आंख के अंदर फेवीक्विक चला गया होगा वह बाहर आ जाएगा।
फेवीक्विक अगर आंख मे चला जाये तो आंखो क़ो मसले नहीं, डॉक्टर के पास जाये और डॉक्टर के द्वारा लिखी गयी दवाईयो क़ो आंख मे डालने से आँखों मे घुसा हुआ फेवीक्विक निकाल जाएगा और आपकी आँखों मे साफ- साफ दिखाई देने लगेगा।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यदि किसी व्यक्ति के यहां आंख में फेविक्विक गलती से चला जाए तो काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है यदि आप से भी ऐसी गलती कभी हो जाए तो कुछ उपाय अपनाकर आप इसे ठीक कर सकते हैं चलिए हम आपको उन उपायों के बारे में बताते हैं।
दोस्तों यदि गलती से कभी आपके यहां आंख में फेविक्विक चला जाए तो आप घबराए नहीं बल्कि आपके जी साथ में फेविक्विक गया हो उस आंख को खोलें और कम से कम 5 से 10 मिनट तक आंखों में ठंडे पानी से छींटे मारे।
इसके अलावा यदि आपके घर में गुलाब जल हो तो दो से तीन बूंद गुलाब जल आंख में डाले।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप सभी को पता है कि फेविक्विक का इस्तेमाल किसी भी चीज को चिपकाने के लिए किया जाता है यदि कभी आपके आंखों में फेवीक्विक चला जाए तों ऐसे में आपको क्या करना चाहिए तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फेवीक्विक आंखों में चला जाए तो आप क्या कर सकते हैं। यदि आंखों में फेवीक्विक चला गया है तो आंखों में पानी के छींटे मारना चाहिए और आंखों की पलकों को खुली रखनी चाहिए क्योंकि यदि आप आंखों की पलकों को बंद करते हैं तो इससे पलके चिपकने का खतरा हो सकता है। यदि आपको फिर और समस्या हो रही है तो आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं।
0 टिप्पणी