फेवीक्विक अगर आंख में चला जाए तो क्या कर...

image

| Updated on July 3, 2023 | Health-beauty

फेवीक्विक अगर आंख में चला जाए तो क्या करना चाहिए?

4 Answers
788 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 26, 2023

अगर आँखों मे गलती से फेवीक्विक चला जाये तो आँखों मे ठंडे पानी के छींटे मरे इससे आंख के अंदर फेवीक्विक चला गया होगा वह बाहर आ जाएगा।


फेवीक्विक अगर आंख मे चला जाये तो आंखो क़ो मसले नहीं, डॉक्टर के पास जाये और डॉक्टर के द्वारा लिखी गयी दवाईयो क़ो आंख मे डालने से आँखों मे घुसा हुआ फेवीक्विक निकाल जाएगा और आपकी आँखों मे साफ- साफ दिखाई देने लगेगा।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 26, 2023

यदि किसी व्यक्ति के यहां आंख में फेविक्विक गलती से चला जाए तो काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है यदि आप से भी ऐसी गलती कभी हो जाए तो कुछ उपाय अपनाकर आप इसे ठीक कर सकते हैं चलिए हम आपको उन उपायों के बारे में बताते हैं।

दोस्तों यदि गलती से कभी आपके यहां आंख में फेविक्विक चला जाए तो आप घबराए नहीं बल्कि आपके जी साथ में फेविक्विक गया हो उस आंख को खोलें और कम से कम 5 से 10 मिनट तक आंखों में ठंडे पानी से छींटे मारे।

इसके अलावा यदि आपके घर में गुलाब जल हो तो दो से तीन बूंद गुलाब जल आंख में डाले।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 27, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि फेविक्विक का इस्तेमाल किसी भी चीज को चिपकाने के लिए किया जाता है यदि कभी आपके आंखों में फेवीक्विक चला जाए तों ऐसे में आपको क्या करना चाहिए तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फेवीक्विक आंखों में चला जाए तो आप क्या कर सकते हैं। यदि आंखों में फेवीक्विक चला गया है तो आंखों में पानी के छींटे मारना चाहिए और आंखों की पलकों को खुली रखनी चाहिए क्योंकि यदि आप आंखों की पलकों को बंद करते हैं तो इससे पलके चिपकने का खतरा हो सकता है। यदि आपको फिर और समस्या हो रही है तो आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 1, 2023

यदि गलती से आपके आँखों मे फेवीक्विक चला गया है तो आप बिल्कुल ना घबराये बल्कि आप अपनी आंखे खुली रखे और डॉक्टर के पास तुरंत जाये, डॉक्टर क़ो आँख दिखावाये जिससे डॉक्टर आई ड्राप देंगे जिसको आंख मे डालने के बाद आपके आंख मे फेवीक्विक गया होगा वह बाहर निकाल जाएगा और आपको आंख मे सही ढंग से दिखायी देने लगेगा।


इसके अलावा यदि आपके आंख मे फेवीक्विक चला गया है तो आप अपने आँखों मे बर्फ का टुकड़ा घिसे और बर्फ वाला पानी से आंखे धोये जिससे आपकी आंखे नहीं जलेगी और आपके आंख के अंदर से फेवीक्विक निकल जाएगा।

Loading image...

0 Comments
फेवीक्विक अगर आंख में चला जाए तो क्या करना चाहिए? - letsdiskuss