अगर आँखों मे गलती से फेवीक्विक चला जाये तो आँखों मे ठंडे पानी के छींटे मरे इससे आंख के अंदर फेवीक्विक चला गया होगा वह बाहर आ जाएगा।
फेवीक्विक अगर आंख मे चला जाये तो आंखो क़ो मसले नहीं, डॉक्टर के पास जाये और डॉक्टर के द्वारा लिखी गयी दवाईयो क़ो आंख मे डालने से आँखों मे घुसा हुआ फेवीक्विक निकाल जाएगा और आपकी आँखों मे साफ- साफ दिखाई देने लगेगा।



