ऐसी क्या गलती हुई जो एक्सिस बैंक की CEO को अपना पद छोड़ना पड़ा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Komal Verma

Media specialist | पोस्ट किया |


ऐसी क्या गलती हुई जो एक्सिस बैंक की CEO को अपना पद छोड़ना पड़ा ?


0
0




Financial analyst (Mudra finance company) | पोस्ट किया


एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा पर उनके चौथे कार्यकाल पर सवाल खड़े हो गए | आरबीआई ने बैंक बोर्ड को चिट्ठी लिखकर उनके चौथे कार्यकाल पर दोबारा विचार करने को कहा | और शिखा शर्मा ने अपने पद से हटने की खुद ही गुज़ारिश की हलाकि उनकी यह गुजारिश जरा चौंकाने वाली है | परन्तु उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ ऐसी गलतियां की, जिसकी वजह से उन्हें इस साल के आखिर में अपना पद छोड़ना होगा |

- पिछले तीन साल एक्सिस बैंक का नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट्स 300% से ज्यादा बढ़ गया | दिसंबर 2009 की आखिर तिमाही में एक्सिस बैंक का एनपीए 1173 करोड़ रुपए था | जो दिसंबर 2017 के आखिर में बढ़कर 25,001 करोड़ रुपए तक पहुंच गया | इस तरह, दिसंबर 2010 में ग्रॉस एनपीए 1.23% था, जो 2017 तक बढ़कर 5.23% तक पहुंच चुका है |

- एक्सिस बैंक की अकेली समस्या फंसा कर्ज नहीं | वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2015-16 में 2175 करोड़ के मुकाबले घटकर महज 597 करोड़ रुपए रह गया |

- आरबीआई की नाराजगी की एक बड़ी वजह यह भी है कि 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार की ओर से घोषित नोटबंदी के बाद भी बैंक कर्मचारियों ने पुराने नोट अवैध तरीके से बदले | इस मामले में एक्सिस बैंक की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी गिरफ्तार किए गए |

- एक्सिस बैंक के कर्मचारियों ने जून 2017 तिमाही के रिजल्ट्स जारी होने से पहले ही वॉट्सऐप पर लीक कर दिए थे | इस मामले में बैंक सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की जांच के दायरे में है |


Letsdiskuss


31
0

');