1911 से पहले भारत की राजधानी क्या थी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

blogger | पोस्ट किया |


1911 से पहले भारत की राजधानी क्या थी ?


0
0




| पोस्ट किया


आज भारत की राजधानी दिल्ली है, पहले नहीं थी. 1911 से पहले भारत की राजधानी कोलकाता यानी कलकत्ता में हुआ करती थी. राजकाज का सारा काम कलकत्ता से ही हुआ करता था. तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत को ऐसा महसूस हुआ कि चूंकि कलकत्ता भारत के पूर्वी हिस्से में हैं तो यहां से शासन संचालन में दिक्कत हो रही है. अगर देश की राजधानी उत्तरी भाग में बना दिया जाए तो प्रभावी तरीके से शासन का कामकाज हो सकेगा.

इसी सोच के साथ अंग्रेजी शासक जॉर्ज पंचम ने 1911 में दिल्ली को भारत की राजधानी घोषित कर दी. ब्रिटिश शासन तो 1947 में समाप्त हो गया लेकिन आज भी भारत की राजधानी दिल्ली ही है लेकिन नई पीढ़ी के लिए यह जानना भी बेहद जरुरी है कि कभी हमारे देश की राजधानी कोलकाता में भी हुआ करती थी. Letsdiskuss





0
0

blogger | पोस्ट किया


कलकत्ता


0
0

');