1983 के वर्ल्ड कप में भारत की ओर से कप्तानी करने वाले खिलाड़ी का क्या नाम था? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया | खेल


1983 के वर्ल्ड कप में भारत की ओर से कप्तानी करने वाले खिलाड़ी का क्या नाम था?


7
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


क्रिकेट में 25 जून 1983 वह तारीख हैं जो भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला सुनहरा दिन हैं | इस दिन भारत ने क्रिकेट में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था | भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले यानी भारतीय क्रिकेट कप्तान ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव थे |


इतिहास रचने वाली भारतीय टीम का हर एक सदस्य ने भारत को गर्व महसूस कराने का मौका दिया था | भारतीय टीम द्वारा 1983 वर्ल्ड कप जीतने की वजह से देश में क्रिकेट का महत्व और भी बढ़ गया | जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी थी | भारत का वर्ल्ड कप के फाइनल में मुकाबला उस समय के सबसे घातक टीम वेस्टइंडीज से थी |


वेस्टइंडीज की टीम सबसे घातक इसलिए भी मानी जाती थी, क्योंकि कैरेबियाई के तेज गेंदबाज बेहद ही तेजी से गेंद फेंकते थे | इस तेज गेंदबाजों से बल्लेबाज काफी डरे हुए महसूस करते थे | इस वजह से भारतीय टीम को भी यही भय था कि क्या इस बार फाइलन मुकाबला जीत कर भारत को ऐतिहासिक दिन बनाने का मौका दे पाएंगे |


बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन ही बना पाई | पहले वनडे मुकाबला 60-60 ओवर का हुआ करता था और टीम इंडिया 54.4 में ऑल आउट हो गई थी | जवाब में वेस्टइंडीज 52 ओवर में 140 रन बनाकर आउट हो गई और भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप का मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया |


Letsdiskuss


0
0

');