डेली सोप में जब तक कोई ट्विस्ट न हो तब तक मजा नहीं आता | कसौटी ज़िंदगी की सीरियल में अनुराग और कोमोलिका की ज़िंदगी में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं | ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ | इस बार कोमोलिका ने कुछ ऐसा प्लेन बनाया है जिसके कारण अनुराग बासु को जेल जाना पड़ेगा |
ख़बरों की मानें तो
कसौटी ज़िंदगी के शो में जैसे ही कोमोलिका की सच्चाई सबके सामने आएगी उसके बाद ही कोमोलिका अपनी मौत की प्लान बना लेगी और अपनी मौत के झूठे केस में अनुराग को फसा देगी | कोमोलिका ऐसा दाव खेलेगी जिससे सबको यही लगेगा कि अनुराग ने ही कोमोलिका को मारा है |
(Courtesy : IWMBuzz )
साथ ही इस शो का नया ट्विस्ट है , मिस्टर बजाज की एंट्री | अनुराग को जेल होते ही इस शो में मिस्टर बजाज की एंट्री हो सकती है | आपको बता दें मिस्टर बजाज के किरदार के लिए एजाज खान, बरुन सोबती, नकुल मेहता और विवेक दहिया ये 4 नाम सामने आये हैं, अब देखना ये है कि इनमें से कौन निभाएगा मिस्टर बजाज का किरदार ?
कोमोलिका की पूरी प्लानिंग सिर्फ मोलॉय बासू के घर वापस आने की खबर सुनकर है, जिससे कोमोलिका बहुत घबराई हुई है और उसको ऐसा लग रहा है कि जो भी उसने ग़लत किया है, कहीं मोलॉय वो सब घर वालों को न बता दे , और उस पर प्रेरणा का अनुराग से मोलॉय का ख़्याल रखने के लिए कहना कोमोलिका को और मुश्किल में डाल देता है , इसलिए कोमोलिका ने मरने की झूठी प्लानिंग की है |