Businessman | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
शुशांत और अंकिता टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता मे दोनों एक साथ काम करते हुए नज़र आये है, इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुयी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोस्ती का रिश्ता प्यार मे बदलने लगा । धीरे -धीरे शुशांत और अंकिता एक दूसरे को पसंद करने लगे और टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के शूटिंग के दौरान दोनों एक -दूसरे के साथ काफ़ी समय व्यतीत किये, एक -दूसरे के साथ घूमना, फिरना अच्छा लगने लगा और 5साल तक दोनों का अच्छा रिलेशन चला तभी अंकिता ने शादी के लिए शुशांत से बोली तो शुशांत ने कहा कि मुझे अपना करियर बनाना और मुझे अभी से शादी नहीं करना इस बात लेकर दोनों बीच काफ़ी बहस हुयी और इसी बात लेकर शुशांत और अंकिता का ब्रेकअप हो गया।
0 टिप्पणी