अर्जुन छाल रोजाना सुबह खाली पेट पिना चाहिए लेकिन अर्जुन छाल पिने का सबसे अच्छा तरीका है कि अर्जुन छाल को पानी मे डालकर उबाल ले फिर ज़ब उबल जाये तो पानी को छानकर ठंडा होने के लिए रख दे, उसके बाद जब अर्जुन छाल का पानी ठंडा हो जाये तो पिने से शरीर मे खराब कॉलेस्टाल होता है वह धीरे -धीरे करकें शरीर से बाहर निकल जाता है लेकिन यह तभी मुमकिन है ज़ब आप 1-2महीने लगातार अर्जुन छाल को उबालकर उसका पानी पियेंगे तभी आपको खराब कॉलेस्टाल
से छुटकारा मिलेगा।
इसके अलावा जिन लोगो के सीने मे जकड़न, खांसी, कफ की दिक्कत होने पर आप रोजाना अर्जुन छाल का काढ़ा बनाकर पिने से सीने की जकड़न कम होंगी, और खांसी भी कम हो जाएगी और सीने मे जमा कफ से छुटकारा पाने के अर्जुन छाल का काढ़ा पिना चाहिए।Loading image...