नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री कब बने? तथा उनकी एजुकेशन क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया | शिक्षा


नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री कब बने? तथा उनकी एजुकेशन क्या है?


22
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


* देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री बने और भारत देश में अपना इतिहास रचा और प्रधानमंत्री पद की शपथ ली ! फिर वह दूसरी बार 26 मई 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री के पद को प्राप्त किया और आज भी प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त हैं!


- प्रधानमंत्री ने अपनी शिक्षा को स्कूल वड़नगर से पूरी की इसके बाद उन्होंने1980 में गुजरात के एक विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान विषय से स्नातकोत्तर पूरा किया! नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के पहले वह एक चाय की दुकान चलाते थे!Letsdiskuss

और पढ़े- नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ अजीब तथ्य क्या हैं?


11
0

| पोस्ट किया


नरेंद्र मोदी का पूरा नाम दामोदर दास मोदी है। इनका जन्म 17सितंबर 1950 में हुआ था ।नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री बने और प्रधानमंत्री की शपथ ली। दूसरी बार 26 मई 2019 को प्रधानमंत्री की शपथ ली। और अभी भी नियुक्त है। तथा वाराणसी से लोकसभा सांसद भी चुने गए हैं।

प्रधानमंत्री ने अपनी शिक्षा वडनगर स्कूल से पूरी की इसके बाद उन्होंने 1980 में गुजरात के एक विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान विषय से स्नातकोत्तर पूरा किया पहले यह हम लोगों की तरह ही काम किया करते थे। स्टेशन में चाय बेचते थे।Letsdiskuss


11
0

');