Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohan Chauhan

Financial analyst (Mudra finance company) | पोस्ट किया |


होंडा अपनी नई अमेज़ कार भारत में कब लांच कर रहा है,इसके क्या फीचर्स है ?


0
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया


होंडा ने अपनी नई जनरेशन अमेज़ को पहली बार भारत में आयोजित किया | यह बिलकुल नए प्लेटफार्म के साथ होंडा अमेज़ की दूसरी जनरेशन कार होगी जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा | यहां तक की होंडा नई जनरेशन अमेज़ को 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मुहैया कराने वाली है जो और भी ज़्यादा मजबूत और दमदार होगा | इस कार को पहले प्राथमिक तरीके से थाईलैंड में डिज़ाइन किया गया है लेकिन ये भारतीय इंजीनियरिंग टीम के सहयोग से हुआ है |

होंडा अमेज़ में लगे इस प्लैटफॉर्म को कंपनी जल्द ही लॉन्च होने वाली होंडा ब्रिओ में भी पेश करने वाली है | खबर ये है कि होंडा कार डीलर्स ने नई जनरेशन अमेज़ की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और अगर आप चाहे तो कार बुक करवा सकते हैं | आपको टोकन मनी के लिए 21,000 रुपए देने होंगे |

होंडा इंडिया ने इस कार में पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर का इंजन लगाया है जो पुराने मॉडल से लिया गया है | यह इंजन 87 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है.|

कंपनी ने इस कार को बहुत से एडवांस फीचर्स के साथ बनाया है,जिनमें 7-इंच डिजिपैड टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम शामिल है |

इस सिस्टम से कार को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है, इसके साथ ही कार में नेविगेशन फीचर भी डाला गया है | और अब होंडा ने इस कार की डिजाइन को बहुत-कुछ होंडा सिटी जैसा बनाया है |

Letsdiskuss


23
0

');