Others

tata tigor buzz एडिशन कब लांच हो रही है...

R

Rama Anuj

| Updated on June 21, 2018 | others

tata tigor buzz एडिशन कब लांच हो रही है ?

1 Answers
493 views

@brijagupta1284 | Posted on June 21, 2018

टाटा की नई सेडान कार टिगोर ने भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स की वापसी का रास्ता बनाया । इससे पहले ऐसा लगने लगा की टाटा कार का भारत में भविष्य खतरे में है । हाल ही में टाटा टिगोर बज एडिशन के लॉन्च की खबरें आई हैं और लगता है यह कार जल्द ही लॉन्च होने वाली है ।
टाटा की टिगोर बज एक लिमिटेड एडिशन कार होगी और कंपनी इसके कुछ ही यूनिट बनाएगी । इस लिमिटेड एडिशन कार में कई ऐसे फीचर होने की संभावना है जो टिगोर कार और इसकी दमदार परफॉर्मेंस को पसंद करने वालों को खूब लुभाएगी । इस नए मॉडल में इंजन, पॉवर, तो अन्य मॉडल के समान ही रहेंगे लेकिन हमें कार के इंटरियर और बाहरी रूप में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा ।
टिगोर बज़ एडिशन में रूफ पर ब्लैक फिनिश और काले ओ आर वी एम के साथ साथ भीतर भी लाल रंग के डशबोर्ड पर एक्सेंट के साथ साथ नई स्टाइलिंग देखने को मिलेगी । इस कार की कीमत अन्य मॉडल से कुछ ज्यादा रहने की संभावना है । नई बज़ एडिशन की लॉन्च तारीख अभी पक्की नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है की यह कार जल्द ही लॉन्च होगी ।

Loading image...
0 Comments
tata tigor buzz एडिशन कब लांच हो रही है ? - letsdiskuss