Entertainment / Lifestyle

सेक्स एजुकेशन बच्चो को कब देना चाहिए?

S

| Updated on September 19, 2023 | entertainment

सेक्स एजुकेशन बच्चो को कब देना चाहिए?

3 Answers
364 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 12, 2023

सेक्स एजुकेशन बच्चो को 4 से 5 साल की उम्र मे देना शुरू कर देना चाहिए।क्योंकि वर्तमान समय मे रेप के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है, आज कल 5से 6साल की बच्चियों के साथ भी रेप हो रहे है क्योंकि छोटी बच्चियों को रेप के बारे मे पूरी जानकारी नही होती है इसलिए बच्चियां किसी भी अजनबी के साथ कही पर भी चली जाती है। इसलिए हमें अपनी बच्चियों को कम उम्र मे ही सेक्स एजुकेशन से जुडी हर एक जानकारी देनी चाहिए ताकि वह रेप जैसी घटानाओ का शिकार होने से बच सके।


इसके अलावा आज कल सोशल मिडिया के द्वारा भी लोग 12से 13साल की बच्चियों को ब्लैकमैन करते है, और उन्हें डराते धमाकाते है, क्योकि उन्हें सेक्स एजुकेशन का ज्ञान नहीं होता है और बच्चीयां आपने बॉडी के किसी भी पार्ट्स की फोटो सोशल मिडिया के द्वारा उन्हें भेज देते है और बाद मे युवक उन्हें धमकी देते है कि तुम मुझे से मिलने नहीं आयी तो तुम्हारी प्राइवेट फोटो सोशल मिडिया वायरल कर दूंगा। यें सब धमकियों से बच्चीयां डर कर यौन शोषण का शिकार हो जाती है, यदि आप अपनी बच्ची को यौन शोषण का शिकार से बचाना चाहते है तो उसे सेक्स एजुकेशन से जुडी जानकारी जरूर दे।

Loading image...

और पढ़े- विश्व के किन-किन देशों में सेक्स फेस्टिवल मनाया जाता है?

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 12, 2023

कॉन्सेप्ट एजुकेशन के बारे में बच्चों को बताना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि वह एक सत्य प्रक्रिया है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपने बच्चों को सेक्स एजुकेशन के बारे में कब बता सकते हैं बच्चों को सेक्स एजुकेशन के बारे में उसकी उम्र के अनुसार बताना चाहिए जिस प्रकार आपके बच्चे की उम्र बढ़ती जाए उस तरह आप अपने बच्चों को सेक्स से जुड़ी बातें बताते रहना चाहिए ताकि आगे चलकर उन्हें अपने शरीर की प्रक्रियाओं के बारे में पता चलते रहना चाहिए क्योंकि सेक्स एक ऐसी चीज है जिसके द्वारा हम अपने जीवन की जुड़ी हर बात को जान सकते हैं आप अपने बच्चों को सेक्स एजुकेशन के बारे में सवाल करने के लिए उन्हें खुला माहौल दें ताकि बच्चा खुलकर आपसे सेक्स के बारे में पूछ सके उन्हें किसी भी प्रकार की कोई शर्मिंदगी महसूस ना हो।

Loading image...

और पढ़े- अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर डे कब मनाया जाता है, क्यों मनाया जाता है??

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 19, 2023

दोस्तों लोग सेक्स का नाम सुनते ही कतरने लगते हैं लेकिन आज के वर्तमान समय में सेक्स एजुकेशन बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है खासकर लड़कियों के लिए पोस्ट में हम आपको बताएंगे की सेक्स एजुकेशन बच्चों को कब देनी चाहिए
सेक्स एजुकेशन लड़कियों को कम उम्र में देना चाहिए क्योंकि आज के वर्तमान समय में रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं आज के समय के दरिंदे छोटी-छोटी बच्चियों को भी नहीं छोड़ते हैं इसीलिए छोटी बच्चियों को भी पता होना चाहिए यदि कोई अनजान व्यक्ति बात करें या फिर चॉकलेट खाने के लिए दे तो उसे बच्ची बात ना करें।

क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लड़कियां सोशल मीडिया से जुड़ी हुई है और साथ ही यह लड़कियां अपनी कई फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट भी करती है जिसमें कुछ प्राइवेट भी होती है कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि कुछ लड़के लड़कियों की प्राइवेट फोटो को आपके पास सेव कर लेते हैं और लड़की को ब्लैकमेल भी करते हैं यदि तुम मेरे से नहीं मिलेगी तो मैं तुम्हारी फोटो को इंटरनेट में वायरल कर दूंगा। लड़की इसी डर से उससे मिलने चली जाती है। और फिर लड़की के साथ बुरा हो जाता है इसीलिए बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन बहुत ही जरूरी है।

Loading image...

और पढ़े-- सेक्स क्या है?

2 Comments