सेक्स एजुकेशन बच्चो को 4 से 5 साल की उम्र मे देना शुरू कर देना चाहिए।क्योंकि वर्तमान समय मे रेप के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है, आज कल 5से 6साल की बच्चियों के साथ भी रेप हो रहे है क्योंकि छोटी बच्चियों को रेप के बारे मे पूरी जानकारी नही होती है इसलिए बच्चियां किसी भी अजनबी के साथ कही पर भी चली जाती है। इसलिए हमें अपनी बच्चियों को कम उम्र मे ही सेक्स एजुकेशन से जुडी हर एक जानकारी देनी चाहिए ताकि वह रेप जैसी घटानाओ का शिकार होने से बच सके।
इसके अलावा आज कल सोशल मिडिया के द्वारा भी लोग 12से 13साल की बच्चियों को ब्लैकमैन करते है, और उन्हें डराते धमाकाते है, क्योकि उन्हें सेक्स एजुकेशन का ज्ञान नहीं होता है और बच्चीयां आपने बॉडी के किसी भी पार्ट्स की फोटो सोशल मिडिया के द्वारा उन्हें भेज देते है और बाद मे युवक उन्हें धमकी देते है कि तुम मुझे से मिलने नहीं आयी तो तुम्हारी प्राइवेट फोटो सोशल मिडिया वायरल कर दूंगा। यें सब धमकियों से बच्चीयां डर कर यौन शोषण का शिकार हो जाती है, यदि आप अपनी बच्ची को यौन शोषण का शिकार से बचाना चाहते है तो उसे सेक्स एजुकेशन से जुडी जानकारी जरूर दे।
Loading image...
और पढ़े- विश्व के किन-किन देशों में सेक्स फेस्टिवल मनाया जाता है?