गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म में कौन सा अभिनेता मुख्य किरदार में नजर आएगा? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म में कौन सा अभिनेता मुख्य किरदार में नजर आएगा?


4
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों के सफर में बहुत पहले ही यह खबर भी सामने आयी थी की इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अपने पिता गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म बनाने वाले है , जिसमें अक्षय कुमार आपको मुख्य किरदार निभाने वाले थे लेकिन अक्की ने कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते फिल्म को अलविदा कह दिया और कहा वह व्यस्त होने के कारण यह बायोपिक नहीं कर पाएंगे |

Letsdiskuss (courtesy-IBTimes India)
उसके बाद भूषण कुमार ने इस फिल्म के लिए आमिर खान को साइन किया लेकिन उसके बावजूद फिल्म परदे पर ना आ सकी | क्योंकि इसके डायरेक्टर सुभाष कपूर मीटू कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे।

हाल ही में हुए इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में भूषण कुमार ने बताया है कि, ‘आमिर खान अभी भी मोगुल के को-प्रोड्यूसर हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फिल्म बनने जा रही है।

जब भूषण कुमार से पूछा गया कि इसमें कलाकार कौन होगा तो उन्होंने बताया कि ‘जो मेरे पिता के रूप में सबसे बेहतर लगेगा, हम उस कलाकार को लेंगे।’ साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि ‘यह फिल्म हमारे परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिस कारण इसमें थोड़ा वक्त लग रहा है। हम चाहते हैं कि यह जितनी बेहतर बन सके, हम इसे उतना ही बेहतर बनाएं। मैं इसे शुरू करने के लिए जल्दबाजी नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह कोई कमर्शियल फिल्म नहीं है। हम फिल्म का अभिनेता जल्द ही अनाउंस करेंगे। फिल्म के कलाकार को इस किरदार को तैयार करने के लिए 7-8 महीने का वक्त लगेगा। यह फिल्म साल 2020 में ही शुरू हो पाएगी।

इसी के साथ देखना होगा मज़ेदार की गुलशन कुमार की बायोपिक में किस अभिनेता को चुना जाता है और वह इस किरदार के लिए कितना खरा उतरेगा |



3
0

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने 2017 में अपने पिता की बायोपिक बनाने का एलान किया था| उनके रोल के लिए भूषण ने अक्षय कुमार को चुना और इसके एलान के लिए एक पोस्टर भी जारी किया था| इसके बाद इस बायोपिक को लेकर कोई ख़बर नहीं आयी|

फिर अचानक सुनने को मिला कि अक्षय ने गुलशन कुमार की बायोपिक छोड़ दी है| इसके पीछे वजह सामने आयी कि अक्षय कहानी से संतुष्ट नहीं थे| तब भूषण ने किसी और बड़े सुपरस्टार के साथ पिता की बायोपिक बनाने की बात कही थी| इसके बाद कयासबाज़ी का दौर शुरू हो गया कि भूषण किस सुपरस्टार को कास्ट कर सकते हैं| ज़्यादातर अनुमानों में आमिर ख़ान का नाम ही शामिल था, क्योंकि गुलशन कुमार का किरदार निभाने के लिए एक जबरदस्त अभिनेता की जरूरत है|

एक बार फिर अनुमान लगाए जाने लगे कि आमिर इस फ़िल्म में गुलशन कुमार बन सकते हैं| मगर, अब ख़बर आ रही है कि आमिर ख़ान ने इस किरदार के लिए रणबीर कपूर को एप्रोच किया है| हालांकि अभी भी सस्पेंस बरकरार है
Letsdiskuss


2
0

');