गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने 2017 में अपने पिता की बायोपिक बनाने का एलान किया था| उनके रोल के लिए भूषण ने अक्षय कुमार को चुना और इसके एलान के लिए एक पोस्टर भी जारी किया था| इसके बाद इस बायोपिक को लेकर कोई ख़बर नहीं आयी|
फिर अचानक सुनने को मिला कि अक्षय ने गुलशन कुमार की बायोपिक छोड़ दी है| इसके पीछे वजह सामने आयी कि अक्षय कहानी से संतुष्ट नहीं थे| तब भूषण ने किसी और बड़े सुपरस्टार के साथ पिता की बायोपिक बनाने की बात कही थी| इसके बाद कयासबाज़ी का दौर शुरू हो गया कि भूषण किस सुपरस्टार को कास्ट कर सकते हैं| ज़्यादातर अनुमानों में आमिर ख़ान का नाम ही शामिल था, क्योंकि गुलशन कुमार का किरदार निभाने के लिए एक जबरदस्त अभिनेता की जरूरत है|
एक बार फिर अनुमान लगाए जाने लगे कि आमिर इस फ़िल्म में गुलशन कुमार बन सकते हैं| मगर, अब ख़बर आ रही है कि आमिर ख़ान ने इस किरदार के लिए रणबीर कपूर को एप्रोच किया है| हालांकि अभी भी सस्पेंस बरकरार है
Loading image...