दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं हमारे भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई है अगर नहीं तो इस लेख के माध्यम से इस बारे मे जानेंगे। सबसे पहले बैंक ऑफ़ कलकत्ता ( bank of Kolkata ) कि स्थापना 2 जून 1806 में की गई थी। फिर 3 साल बाद 2 जनवरी 1809 में इसे बैंक ऑफ़ बंगाल (bank of Bengal ) नाम दे दिया गया था यह बैंक आज देश का सबसे बड़ा बैंक है और इसे स्टेट बैंक आफ इंडिया ( state bank of Indian SBI ) के नाम से जाना जाता है। वर्तमान समय में हमारे भारत में कुल बैंक की संख्या 145 से अधिक हो गई है। इसमें सरकारी बैंक से लेकर निजी और प्राइवेट बैंक तक शामिल है बैंक इंसान के जीवन मैं बड़ी अहमियत बन चुकी है आज की जनरेशन में डिजिटल बैंकिंग (digitial bank ) लोगों का काम आसान कर दिया है अपने मोबाइल के जरिए से ही पैसा का लेना देना संभव हो गया हैं।Loading image...
A
| Updated on October 28, 2023 | news-current-topics
भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई थी?
1 Answers
371 views