Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


भारत की सबसे सस्ती बाइक किस कंपनी की है ?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


भारत की प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो 10 हजार रूपये हैं.एेसे में महंगी बाईक हर कोई नही ले पाता वह अपने कमाई के हिसाब से बाईक लेना चाहेगा.आज के समय में पेट्रोल इतना महंगा हो चुका है कि हर कोई केवल वही बाइक लेना चाहेगा,जो सस्ती होगी और उसका माइलेज ज्यादा होगा. इंटरनेट पर ज्यादा माइलेज के लिए बाइक्स को सर्च किया जाता है आज हम आपको बताएंगे वह तीन बाइक जो कम कीमत में मिल सकती है.....

1. Bajaj Platina 100: बजाज ऑटो की बेस्ट माइलेज बाइक प्लैटिना भी हमारी इस सूची में शामिल की गई. कंपनी ने इस बाइक में 102 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था जो कि 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 47,763 रुपये तय की गई है.

2.Hero HF Deluxe: हीरो मोटोकॉर्प की एंट्री लेवल बाइक हीरो एचएफ डिलक्स के इस वैरिएंट में कंपनी ने स्पोक्स व्हील का प्रयोग किया है.वहीं इसका एलॉय व्हील वैरिएंट तकरीबन 1,000 रुपये महंगा है.कंपनी ने 97.2 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है,इसका वजन 109 किलोग्राम है जो कि 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की कीमत 46,800 रुपये तय की गई है.

3.Bajaj CT 100: बजाज आपको कम रुपए में सबसे सस्ती बाइक उपलब्ध करवाता है बजाज CT100 एक बेहतर विकल्प हो सकता है.कंपनी ने इस बाइक में 102 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जो कि 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. और इसका वजन 115 किलोग्राम है. इसकी कीमत महज 41,239 रुपये तय की गई है.

Letsdiskuss


0
0

');