ऐसा कौन सा जीव है, जो पैदा होने पर 2 महीने तक सोता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Shivani Patel

| पोस्ट किया | शिक्षा


ऐसा कौन सा जीव है, जो पैदा होने पर 2 महीने तक सोता है?


23
0




| पोस्ट किया


आपका सवाल बहुत ही इंटरेस्टिंग है। क्योंकि इस तरह के सवाल अक्सर इस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं। यदि आप इस तरह के सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो आप इस पैराग्राफ को एक बार अवश्य पढ़े। आपका सवाल है कि ऐसा कौन सा जीव है जो पैदा होने पर 2 महीने तक सोता है तो चलिए हम आपके इस प्रश्न का सही-सही उत्तर देते हैं।

मैं आपको बताऊंगी कि वह कौन सा जीव है जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता है:-

दोस्तों आप सभी ने भालू को तो देखा ही होगा भालू ही एकमात्र ऐसा जीव है जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता रहता है। मैं आपको बता दूं कि भालू एक ऐसा जानवर है जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है।

चलिए हम आपको भालू से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी भी देते हैं:-

मैं आपको बता दूं कि दुनिया भर में भालू की केवल आठ प्रजातियां पाई जाती हैं। आमतौर पर भालू धीमे और आलसी होते हैं। भालू को रीछ भी कहा जाता है।

भालू का वैज्ञानिक नाम उरसीडे है। भालू का जीवनकाल 25 साल तक का होता है और यह कैद में 50 साल तक जीवित रहते हैं।

भालू का वजन 27 किलो से 700 किलो तक हो सकता है।

मैं आपको बता दूं कि भालू की ऊंचाई लगभग 1 से 3 मीटर के बीच होती है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि भालुओं के सुघने की क्षमता दूसरे जानवरों की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है।

मैं आपको बता दूं कि भालू अकेले में रहना पसंद करते हैं और बच्चे जनने के लिए नर और मादा एक साथ रहते हैं और फिर से अलग हो जाते हैं। इस प्रकार मैंने आपको आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर यहां पर दे दिया है।

Letsdiskuss


11
0

| पोस्ट किया


शिवानी जी आपने बहुत ही अच्छा सवाल किया है।आपका सवाल है कि ऐसा कौन सा जीव है जो पैदा होने के 2 महीने तक सोता है। तो चलिए हम आपके इस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करते हैं।

मैं आपको बताऊंगी कि ऐसा कौन सा जीव है जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता है:-

दोस्तों आप सभी ने भालू को तो देखा ही होगा। भालू ही एकमात्र ऐसा जीव है जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता रहता है। इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि जब भालू को चोट लगती है तो भालू बच्चों की तरह रोता है।

चलिए हम आपको भालू से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य बातें बताते हैं जिसके बारे में आज तक आपको किसी ने नहीं बताया होगा:-

  • आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि माइक्रोस्कोप की मदद से भालू के दांतों में मौजूद छालों को देखने पर भालू की उम्र का पता लगाया जा सकता है।
  • मैं आपको बता दूं कि जंगली नर भालू की अधिकतम उम्र लगभग 30 वर्ष तक होती है।
  • इसके अलावा मादा भालू की अधिकतम उम्र लगभग 45 वर्ष तक की होती है।
  • भालू लगभग 64 किलोमीटर घंटे की गति से भाग सकता है।
  • ध्रुवीय भालू भालू की सभी प्रजातियों में से सबसे बड़ा होता है।
  • आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि भालू 220 दिन तक बिना खाए पिए जिंदा रह सकता है।
  • मैं आपको बता दूं कि सर्दियों के महीना में भालू सबसे ज्यादा सोते हैं।
  • इसके अलावा सूर्य भालू की जीभ भी सबसे लंबी होती है जो की 9 इंच तक पहुंच सकती है।
  • जन्म के समय भालू सावक और नग्न होते हैं।
  • भालू ज्यादातर मांस और मछली खाते हैं लेकिन कुछ भालू पौधे और कीड़े को खाते हैं।
  • भालू बड़े और भारी होते हैं और भारी होने के बावजूद भी बहुत तेज दौड़ सकते हैं।

Letsdiskuss


9
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता रहता है तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

यहां पर मैं आपको बताने वाली हूं कि वह कौन सा जानवर है जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता रहता है:-

दोस्तों आप सभी ने भालू का नाम तो सुना ही होगा जी हां भालू है एक ऐसा जीव है जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता रहता है। मैं आपको बता दूं कि जब बच्चा पैदा होता है तो शुरुआत में सिर्फ सोता है और खाता यानी अपनी मां का दूध पीता है। उसके कुछ समय बाद जैसे-जैसे उसको पोषण मिलता है वह चलना दौड़ना और बाकी की जरूरी शारीरिक क्रियाएं करनी शुरू करता है। मैं आपको बता दूं कि भालू बड़े और भारी शरीर के बावजूद काफी तेज दौड़ सकते हैं।

चलिए हम आपको भालू से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं:-

  • मैं आपको बता दूं कि भालू अकेले रहते हैं और बच्चा पैदा करने के लिए नर, मादा भालू साथ आते हैं। बच्चा भी मद के साथ कुछ समय तक रहता है और फिर अकेले घूमना शुरू कर देता है।
  • भालू के पास एक बड़ा मस्तिष्क होता है इसकी गिनती बुद्धिमान स्तनधारी के रूप में होती है।
  • मैं आपको बता दूं कि ध्रुवीय भालू मांसाहारी होते हैं, इसके अलावा सभी भालू मांसाहारी या सर्वाहारी है जो पौधों और मांस दोनों को खाते हैं।
  • भालू के चार पैर होते हैं लेकिन यह अपने अगले पंजों का इस्तेमाल हाथ की तरह भी कर लेता है इसके अलावा अपने पिछले पैरों से खड़ा भी हो सकता है।
  • मैं आपको बता दूं कि भालू बच्चा बिल्कुल बच्चों की तरह रोता है।
  • इस प्रकार भालू काले और भूरे रंग के भी पाए जाते हैं।

Letsdiskuss


4
0

');