यह बात तो हम सभी जानते है की बॉलीवुड में कई समय से कपूर फ़ैमिली ने राज किया और बॉलीवुड को नया मुकाम दिया | भारतीय फिल्म फ्रटर्निटी में हम Bollywood के परिवारों के बारे में बात करते हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर सालों से राज करते हुए आ रहे हैं। बॉलीवुड के ऐसे फेमस अभिनेता और अभिनेत्री जो इन बॉलीवुड के बड़े परिवारों में जन्में थे। इनमें से कुछ को बॉलीवुड में फेमस होने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा था और वह इसके चलते बॉॅलीवुड में प्रसिद्ध हो गए थे।
courtesy-MSN.com
तो चलिए आज हम आपको बताते है कपूर फ़ैमिली के अलावा कौन सी वह परिवार है जिन्होनें बॉलीवुड पर राज़ किया -
1 भट्ट फैमिली
Bollywood का यह परिवार अब तक का सबसे असाधारण परिवार है। निस्संदेह भट्ट फैमिली बॉलीवुड का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सो में से एक है औैर महेश भट्ट द्वारा बनाई गई फिल्में वह भी सबको ही याद है, यहाँ तक की आज उनकी बेटी आलिआ भट्ट भी बॉलीवुड में एक नए मुकाम और नाम से जानी जाती है |
इस परिवार का एक अभिनेता ओर भी है जो बॉलीवुड में सीरियल किस्सर के नाम से जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाश्मी की जो आलिया के कजिन भाई हैं। भट्ट परिवार ने एक साथ 390 फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी हैं।
2 बच्चन फैमिली
हम सभी Bollywood की इस फैमिली के बारे में अच्छे से जानते हैं और इनकी क्षमता क्या है यह भी सबको पता ही है। क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता बच्चन की शादी राज कपूर के मातृ पोते निखिल नंदा से हुई है? इतना ही नहीं बल्कि यह तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने सालों से राज कर रहे हैं और उनके ही नक्शे कदमों पर उनका छोटा बेटा अभिषेक बच्चन भी चला है। अभिषेक ने बॉलीवुड की सुपरहीट फिल्में जैसे दोस्ताना और धूम सीरीज में काम कर चुके हैं।