Others

आपकी राय से कौन सा परिवार ज्यादा अच्छा ह...

S

Sks Jain

| Updated on December 4, 2023 | others

आपकी राय से कौन सा परिवार ज्यादा अच्छा है और क्यों? संयुक्त परिवार या एकल परिवार।

5 Answers
688 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 9, 2021

Loading image...आपकी राय सें सयुंक्त परिवार ज्यादा अच्छा हैं I क्योंकि सयुंक्त परिवार में रहने कुछ अलग ही मजा हैं क्योंकि सयुंक्त परिवार में एक मुखिया भी होता हैं I जो परिवार कि सारी जिम्मेदारी उठाता हैं औऱ उसकी राय सें ही सब कुछ चलता हैं I एक बात औऱ एकल या सयुंक्त परिवार चाहे कुछ भी हो लेक़िन कैसे रहना हैं वो आपके सोच औऱ व्यवहार पर निर्भर करता हैं I यहाँ आपकी सोच सें सब कुछ चलता है क्योंकि कुछ लोंग कि सोच औऱ व्यवहार कहता हैं कि हमे सयुंक्त परिवार रहना चाहिए , कुछ लोंग सोच औऱ व्यवहार कहता है कि एकल परिवार रहने सें खुशियाँ मिलती हैं, मेरी राय के अनुसार - सयुंक्त परिवार रहने सें हमें बहुत सारी खूबियां मिलती हैं, क्योंकि सयुंक्त परिवार रहने सें हमें सभी प्रेम मिलता हैं, सभी बड़ो का आशीर्वाद मिलता हैं I साथ मिल -जुलकर रहते हैं, सयुंक्त परिवार में सास -ससुर, देवर - देवरानी, जेठ -जेठनी, नानद, दादा -दादाजी सभी का प्यार मिलता हैं, औऱ खुशहाल जीवन जीते हैं, औऱ सयुंक्त परिवार रहने सें एक खूबियां यह है कि कोई परेशनी दिक्कत आने पे सबसे पहले घर के मुखिया ही सब देखते हैं I हमें कोई परेशनी सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि घर में सब बड़े रहते है I

औऱ एकल परिवार रहनें कुछ फायदे औऱ नुकसान भी हैं आज के समय में इतनी महगाई होगयी कुछ लोंग घर का खर्चा नहीं उठा पाते कारण परिवार रहना पडता है I दूसरा कारण यह भी हैंकुछ महिला घऱ सें अलग एकल परिवार में रहना पसंद करती है क्योंकि उनकी खुद कि जरूरत पूरी नहीं हो पाती I एकल परिवार रहनें सें पति -पत्नी बच्चें सब खुखुश रहते हैं Iमां-बाप खुश नहीं रहते क्योंकि माँ -बाप कूछ आरमान होते हैं बच्चो कों लेके मेरे बच्चे हमारे बुढ़ापे का सहारा बनेगा I जिस तरह हमनेेेेे अपने बच्चों को पाल - पोषण करके बड़ा किया|


3 Comments
A

@arjunkumar7099 | Posted on July 10, 2021

  1. यदि बात परिवार की, किजाए तो संयुक्त परिवार, एकल परिवार की तुलना में बेहतर परिवार है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ओर जहांं एकल परिवार में लोगों की संख्या कम होती है उसकेेेेेेेेेेेेे साथ ही रिश्ते - नाते भी कम होते हैं। जीवन में कभी ऐसी परिस्थितियां आ जाती है जबहमें हमारे अपनों का साथ चाहिए होता है उस वक्त यदि हमारे पाससंयुक्त परिवार होगा तो हम दुख दर्द साथ में बांट सकेंगे और हमें एक बेहतर सहारा भी मिलेगा।Loading image...

3 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 24, 2023

मेरी राय के अनुसार एकल परिवार मे रहना ज्यादा अच्छा होता है, क्योंकि आज के समय मे इतनी महंगाई है कि परिवार मे 10 सदस्य है और उसमे से 1 हीं सदस्य नौकरी कर रहा है तो ऐसे मे वह बाकी सदस्यों का खर्चा अकेले नहीं उठा पाता है तो इसलिए वह अपनी पत्नी , बच्चे क़ो लेकर संयुक्त परिवार से अलग होकर कही पर भी रूम रेंट पर लेकर एकल परिवार मे यानि पति,पत्नी , बच्चे एकल परिवार मे रहने लगते है और अपनी ख़ुशीहाल ज़िन्दगी जीते है इस तरह से संयुक्त परिवार से सबसे अच्छा परिवार एकल क़ो परिवार माना जाता है।Loading image...

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 25, 2023

आप जानना चाहते हैं कि मेरी राय से संयुक्त परिवार अच्छा होता है या एकल परिवार लेकिन क्यों होता है चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन सा परिवार ज्यादा बेहतर होता है एकल परिवार उसे कहते हैं जहां पर केवल पति पत्नी और अविवाहित बच्चे रहते हैं और संयुक्त परिवार उसे कहते हैं जहां पर दादा दादी से लेकर पोता पोती तक रहते हैं तो मेरी राय से संयुक्त परिवार सबसे अच्छा परिवार होता है क्योंकि यहां पर यदि किसी को किसी चीज की जरूरत होती है तो उस जरूरत को पूरा हमारे बड़े लोग करते हैं और यदि एकल परिवार में किसी को किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो उसे पूरा करने के लिए केवल माता-पिता की जिम्मेदारी होती है।

Loading image...

3 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on December 3, 2023

नमस्कार जी, आपने बहुत ही अच्छा सवाल किया है। की वर्तमान समय में कौन सा परिवार अच्छा होता है संयुक्त परिवार या एकल परिवार तो चलिए हम आपको अपनी राय यहां पर बताते हैं। कि हमें कौन सा परिवार अधिक पसंद है संयुक्त या एकल परिवार। मेरे हिसाब से तो संयुक्त परिवार काफी अच्छा होता है क्योंकि संयुक्त परिवार में हमारी पूरी फैमिली एक साथ रहती है जब भी हमारे ऊपर कोई दुख या विपदा आती है तो पूरा परिवार एक साथ मिलकर इसका सामना करता है और हम बात करें एकल परिवार की तो एकल परिवार में लोगों की संख्या बहुत ही कम होती है और जब परिवार के ऊपर कोई भी विपदा आती है तो इसमें हमें अकेले इसका सामना करना पड़ता है। संयुक्त परिवार में हमारे दादा-दादी भाई बहन सभी एक साथ रहते हैं जिसकी वजह से बच्चों की परवरिश अच्छे से होती है। और एकल परिवार में बच्चों की परवरिश कुछ खास नहीं हो पाती है। इस वजह से एकल परिवार की तुलना में संयुक्त परिवार ज्यादा अच्छा होता है।

Loading image...

3 Comments