आजकल की इस मॉडल दुनिया में हर कोई फैशनेबल और स्टाइलिश लगना चाहता है। हर किसी की चाहत होती है कि उसके बनाए स्टाइल को हर कोई कॉपी करें और उसके स्टाइल की तारीफ करें। परंतु इसी स्टाइल के चक्कर में आज इंसान कपड़ों की दुर्गति कर रहे हैं।
Loading image...
कपड़ों का कार्य शरीर पर अच्छा लगना और शरीर को ढकना होता है। परन्तु आजकल कुछ ऐसे कपड़े बन रहे हैं जो शरीर को तो बिल्कुल नहीं ढकते अपितु अभद्रता फैलाते हैं। और मैं यह उम्मीद करता हूं कि ऐसे कपड़े ट्रेंडिंग फैशन में दोबारा कभी ना आए।Loading image...