Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


कौन सा फैशन ट्रेंड आप फिर कभी नहीं देखने की उम्मीद करते हैं?


4
0




Occupation | पोस्ट किया


वर्तमान समय के फैशन ट्रेंड क़ो कभी देखने की उम्मीद नहीं करती हूँ, क्योंकि आज के वर्तमान समय मे लड़कियां ज्यादातर शार्ट ड्रेसेस पहनना पसंद करती है,शार्ट ड्रेस फैशन के लिए पहनती, शार्ट ड्रेसस पहनने से उन पर पुरुषों की नकारात्मक नज़रे पड़ती है, जिस कारण से लड़कियों की ओर पुरुषों का ध्यान अधिक आकर्षित होता है। इसलिए मुझे शार्ट ड्रेसस फैशन ट्रेंड बिल्कुल पसंद नहीं आता है, इस शार्ट ड्रेसस फैशन ट्रेंड के कारण 15-16 वर्ष के बच्चो पर भी बुरा असर पड़ता है।Letsdiskuss

और पढ़े- फैशन के नाम पर ब्लैक कलर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग क्यों है ?


2
0

| पोस्ट किया


वर्तमान समय में फैशन का ट्रेंड इतना आगे बढ़ गया है कि जिसके चक्कर में लड़कियां इतनी शार्ट शार्ट कपड़े पहनने लगी है चाहे भले ही ऐसे कपड़े पहनने में उन्हें दिक्कत क्यों ना हो रही हो लेकिन उन्हें फैशन तो दिखाना ही है आज के समय के कपड़े बिल्कुल भी देखने लायक नहीं रह गए हैं। क्योंकि लड़कियां इस तरह के कपड़े पहनने लगे हैं जिससे उनका जिस्म पूरी तरह से दिखाई देता है। और फिर लड़कियों के साथ कुछ गलत होता है तो लड़कियां लड़कों के ऊपर आरोप लगाते हैं। मुझे तो इस समय के कपड़े बिल्कुल भी पसंद नहीं आते मैं तो ऐसे कपड़े देखना भी नहीं चाहती हूं।

Letsdiskuss


2
0

Student | पोस्ट किया


आजकल की इस मॉडल दुनिया में हर कोई फैशनेबल और स्टाइलिश लगना चाहता है। हर किसी की चाहत होती है कि उसके बनाए स्टाइल को हर कोई कॉपी करें और उसके स्टाइल की तारीफ करें। परंतु इसी स्टाइल के चक्कर में आज इंसान कपड़ों की दुर्गति कर रहे हैं।

Letsdiskuss

कपड़ों का कार्य शरीर पर अच्छा लगना और शरीर को ढकना होता है। परन्तु आजकल कुछ ऐसे कपड़े बन रहे हैं जो शरीर को तो बिल्कुल नहीं ढकते अपितु अभद्रता फैलाते हैं। और मैं यह उम्मीद करता हूं कि ऐसे कपड़े ट्रेंडिंग फैशन में दोबारा कभी ना आए।


2
0

| पोस्ट किया


क्रॉप टॉप पहनने का फैशन ट्रेड मै कभी देखने की उम्मीद नहीं करती हूँ, क्योंकि लड़कियों क़ो क्रॉप टॉप पहनने का बहुत मन होता है लेकिन वह क्रॉप टॉप पहनकर अपनी खूबसूरती का फायदा उठाती है और लड़को क़ो अपनी ओर उत्साहित करती है, जिससे लड़को का ध्यान भटक जाता है और लडके भी लड़कियों की ओर आकर्षित होते है जिस कारण से लड़को का करियर खराब होता है, इन्ही सब के कारण लड़कियों के चक्कर मे लडके पड़ कर गलत चीजों का शिकार हो जाते है।Letsdiskuss


1
0

');