Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

| पोस्ट किया | शिक्षा


भारत में सबसे अच्छा स्कूल कौन सा है?


6
0




| पोस्ट किया


भारत में कई उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल हैं जो उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हैं और सफल स्नातक तैयार करते हैं।

भारत के कुछ सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित स्कूलों में शामिल हैं:

दून स्कूल, देहरादून
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला
मेयो कॉलेज, अजमेर
वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून
लड़कों के लिए ला मार्टिनियर, कोलकाता
लॉरेंस स्कूल, सनावर
कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई
सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल, कोलकाता
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड, नई दिल्ली
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एक छात्र के लिए "सर्वश्रेष्ठ" स्कूल उनकी व्यक्तिगत जरूरतों, लक्ष्यों और रुचियों पर निर्भर करता है। छात्रों को निर्णय लेने से पहले शैक्षणिक कार्यक्रमों, पाठ्येतर गतिविधियों, स्थान और संस्कृति जैसे कई कारकों पर शोध और विचार करना चाहिए।

Letsdiskuss

Source:- google

और पढ़े- स्कूल हेड ब्वॉय की हिंदी क्या होती है?


3
0

Occupation | पोस्ट किया


आज के समय मे हर एक बच्चे के माता -पिता चाहते है उनके बच्चे अच्छी स्कूल मे पढ़े तो चलिए हम भारत के सबसे अच्छे स्कूलो के नाम बातएंगे आप इन्ही स्कूलो मे अपने बच्चो क़ो पढ़ा सकते है -

•दिल्ली पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर
•प्रयागराज स्कूल उत्तरप्रदेश
•डलहोजी पब्लिक स्कूल हिमाचल प्रदेश
•शेरवुड़ स्कूल उत्तराखंड
•ईशा होम स्कूल देहरादून
•ऋषि वैली स्कूल आंध्रप्रदेश
•सरला बिरला अकादमी बैगलौर
•सेंट जॉर्जेस स्कूल, उत्तराखंड
•सीधिया स्कूल ग्वालियर
•सनावर लॉरेंस स्कूल, हिमाचलय प्रदेश
•बिरला स्कूल पिलानी राजस्थान।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


वैसे तो हमारे भारत देश में एक से बढ़कर एक स्कूल है जहां बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि उन्हे सभी तरह की चीजें सिखाई जाती है। तो चलिए जानते हैं कि भारत की सबसे अच्छी स्कूल कौन सी है।

द एशियन स्कूल, देहरादून

श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, हैदराबाद,

सेंट जॉन्स हाई स्कूल, चंडीगढ़

सैनिक स्कूल,घोड़ाखाल

दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज,दिल्ली।

प्रयागराज स्कूल,उत्तर प्रदेश

बिरला स्कूल पिलानी,राजस्थान

ऋषि वैली स्कूल,आंध्र प्रदेश

डलहोजी पब्लिक स्कूल,आंध्र प्रदेश

इशा होम स्कूल, देहरादून

ऊपर हमने आपको भारत की सबसे अच्छी स्कूलों के नाम बता दिए हैं।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए के लिए स्कूल का होना बहुत ही आवश्यक है। यह जिम्मेदारी बच्चों के माता-पिता की होती है कि वह अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे स्कूल का चयन करें। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि भारत में सबसे अच्छे स्कूल कौन से हैं-

• दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत कुंज दिल्ली।
• ए एशियन स्कूल देहरादून।
• श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल

हैदराबाद।
• बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल।
• सैनिक स्कूल घोड़ाखाल।
• सेट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल कोलकाता।
• एमराल्ड हाईटस इंटरनेशनल स्कूल इंदौर।
• सिंधिया स्कूल ग्वालियर।


Letsdiskuss


1
0

');