भारत का सबसे स्वच्छ गांव कौन सा है?

image

| Updated on October 7, 2022 | Education

भारत का सबसे स्वच्छ गांव कौन सा है?

2 Answers
348 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 6, 2022

आइए जानते हैं कि भारत का सबसे स्वच्छ गांव कौन सा है। उस गांव का नाम है मावलिनॉन्ग। यह एशिया का सबसे स्वच्छ गांव है। इस गांव को भगवान का अपना बगीचा के नाम से भी जाना जाता है। इस गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यहां पर धूम्रपान करना बिल्कुल मना है। और यदि कोई धूम्रपान करते हुए पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। यह अपने स्वच्छता के कारण केवल भारत में ही मशहूर नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है एक रिपोर्ट के द्वारा पता लगाया गया है कि इस गांव में करीबन 900 लोग रहते हैं।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on October 7, 2022

दोस्तों क्या आपको पता हैं कि देश के लिए स्वच्छता कितनी जरूरी है और भारत का सबसे स्वच्छ गांव कौन सा है यदि नहीं पता तो हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे स्वच्छ गांव मॉलिंनॉन्ग हैं इस गाँव को Loading image...भगवान का बगीचा के नाम से भी जाना जाता है इस गांव में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है इस गांव के लोग बड़े से लेकर बच्चों तक स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हैं यहां पेड़ों की जड़ों से ब्रिज बनाए गए हैं जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं। यह मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स में स्थित है।

0 Comments