जब भी हम कभी मंदिरो की बात करते है तो हमे उससे जुड़ी हुई आस्था ही याद आती है लेकिन क्याआपने कभी सोचा है, दुनिया का सबसे ख़तरनाक मंदिर कौन सा है | आज हम आपको दुनिया के एक सबसे खतरनाक मंदिर के बारे में बताएँगे जहाँ आस्था और डर का एक नया रूप देखने को मिलता है |
Loading image...
वैसे तो आस्था के नाम पर कई ऐसे मंदिर है जो टेढ़ो मेढ़ो और ख़तरनाक रास्तो से होकर निकलते है , लेकिन चीन का ये मंदिर उन सभी से सबसे ज्यादा ख़तरनाक और रहस्यमयी है , चीन का ये मंदिर विश्व का सबसे ख़तरनाक मंदिरो में से एक है |
Loading image...
चीन के इस मंदिर में जाना अपने आप में हिम्मत और गर्व की बात है | इस मंदिर की ऊंचाई करीबन 5407 फीट है , 1500 शताब्दी से स्थित चीन के शांक्सी प्रांत में यह मंदिर है | इस मंदिर में गुआनिन देवी की पूजा की जाती है जो की बहुत ही प्रख्यात देवियो में से एक मानी जाती है |
यहाँ जाने के लिए कोई भी आसान रास्ता नहीं है क्योंकि यह मंदिर करीब 65 squareफीट की जगह में ही बना हुआ है | बेहद ख़तरनाक इस मंदिर का निर्माण किंग डायनेस्टी के राजा कियालोगों ने करवाया था | इस मंदिर के लिए लोगो की आस्था कहो या उनका भगवान् पर पूर्ण विश्वास इसीलिए हर साल यहाँ बहुत सारे भक्त दर्शन के लिए आते है | 15वी शताब्दी के बाद इस मंदिर को अब तक पांच बार रेनोवेट किया जा चुका है |