Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


विश्व का सबसे खतरनाक मंदिर कौन सा है ?


3
0




Content writer | पोस्ट किया


जब भी हम कभी मंदिरो की बात करते है तो हमे उससे जुड़ी हुई आस्था ही याद आती है लेकिन क्याआपने कभी सोचा है, दुनिया का सबसे ख़तरनाक मंदिर कौन सा है | आज हम आपको दुनिया के एक सबसे खतरनाक मंदिर के बारे में बताएँगे जहाँ आस्था और डर का एक नया रूप देखने को मिलता है |


Letsdiskuss

वैसे तो आस्था के नाम पर कई ऐसे मंदिर है जो टेढ़ो मेढ़ो और ख़तरनाक रास्तो से होकर निकलते है , लेकिन चीन का ये मंदिर उन सभी से सबसे ज्यादा ख़तरनाक और रहस्यमयी है , चीन का ये मंदिर विश्व का सबसे ख़तरनाक मंदिरो में से एक है |


चीन के इस मंदिर में जाना अपने आप में हिम्मत और गर्व की बात है | इस मंदिर की ऊंचाई करीबन 5407 फीट है , 1500 शताब्दी से स्थित चीन के शांक्सी प्रांत में यह मंदिर है | इस मंदिर में गुआनिन देवी की पूजा की जाती है जो की बहुत ही प्रख्यात देवियो में से एक मानी जाती है |


यहाँ जाने के लिए कोई भी आसान रास्ता नहीं है क्योंकि यह मंदिर करीब 65 squareफीट की जगह में ही बना हुआ है | बेहद ख़तरनाक इस मंदिर का निर्माण किंग डायनेस्टी के राजा कियालोगों ने करवाया था | इस मंदिर के लिए लोगो की आस्था कहो या उनका भगवान् पर पूर्ण विश्वास इसीलिए हर साल यहाँ बहुत सारे भक्त दर्शन के लिए आते है | 15वी शताब्दी के बाद इस मंदिर को अब तक पांच बार रेनोवेट किया जा चुका है |


1
0

| पोस्ट किया


आज तक आपने ऐसे बहुत से मंदिर के बारे में सुना होगा जो बहुत ही चमत्कारी होते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि विश्व में ऐसे भी मंदिर है जो बहुत ही खतरनाक होते हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों के मन में डर पैदा हो जाता है आज मैं आपको उन मंदिरों के बारे में बताऊंगी।

आज हम यहां पर बात करेंगे हिमाचल के चंबा में स्थित मंदिर के बारे में इस मंदिर में मृत्यु के देवता यमराज विराजमान है वैसे तो यह मंदिर देखने में एक घर की तरह लगता है या मंदिर संसार का एक इकलौता मंदिर है जहां पर धर्मराज का निवास है इस मंदिर पर लोग बाहर से ही भगवान को प्रणाम करके चले जाते हैं इस मंदिर के अंदर जाने से लोग कतराते हैं।Letsdiskuss


1
0

');